ETV Bharat / state

लखनऊ: भाकियू ने शिवपुरी में चकबंदी बंद कराने की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन - चकबंदी की प्रक्रिया

राजधानी लखनऊ में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है. चकबंदी करने वाले विभाग के अधिकारियों की मनमानी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने शिवपुरी गांव की चकबंदी की कार्रवाई को बंद किए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.

etv bharat
चकबंदी बंद कराने की मांग को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 4:10 AM IST

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के बैनर तले बुधवार को किसानों और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी गांव की चकबंदी प्रक्रिया को बंद किए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों के किसानों की समस्या की सुनवाई न करने का आरोप लगाया. वहीं चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चकबंदी की कार्रवाई से किसान संतुष्ट हैं. विरोध करने वाले क्रियाशील गांव के काश्तकार नहीं हैं.

चकबंदी बंद कराने की मांग को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन.

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील के शिवपुरी और सुलतानपुर गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है. इसको बंद किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल उपाध्यक्ष आजाद अंसारी के नेतृत्व में शिवपुरी गांव में महादेव मंदिर परिसर में धरना दिया.

धरने को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष ने कहा शिवपुरी गांव के किसानों की जमीन की अधिक कटौती की जा रही है, जबकि आवासीय प्रयोजन विकसित करने वाले बिल्डरों और प्रॉपर्टी कारोबारियों की जमीनों को चकबंदी से बाहर कर उनको विभाग के अधिकारी लाभ पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर फायरिंग, ग्रामीणों की वजह से बची जान

मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि शिवपुरी, सुलतानपुर और कठवारा गांव की सीमा का निर्धारण सिर्फ दो गांवों की चकबंदी कराने से समाधान नहीं हो सकता है. किसानों को परेशान कर गांव में विवाद उत्पन्न किए जा रहे हैं. मंडल उपाध्यक्ष ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर धरना स्थल पर न पहुंचने का आरोप लगाते हुए शासन से चकबंदी प्रक्रिया को बंद कराने की मांग की है.

वहीं जिला बंदोबस्त अधिकारी डीएन पांडेय ने शिवपुरी गांव में किसानों की समस्याओं की सुनवाई की. बंदोबस्त अधिकारी ने कहा चकबंदी की कार्रवाई से गांव के काश्तकार संतुष्ट हैं. धरना देने वाले लोग काश्तकार नहीं हैं.

लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के बैनर तले बुधवार को किसानों और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी गांव की चकबंदी प्रक्रिया को बंद किए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों के किसानों की समस्या की सुनवाई न करने का आरोप लगाया. वहीं चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चकबंदी की कार्रवाई से किसान संतुष्ट हैं. विरोध करने वाले क्रियाशील गांव के काश्तकार नहीं हैं.

चकबंदी बंद कराने की मांग को लेकर हुआ धरना-प्रदर्शन.

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील के शिवपुरी और सुलतानपुर गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है. इसको बंद किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल उपाध्यक्ष आजाद अंसारी के नेतृत्व में शिवपुरी गांव में महादेव मंदिर परिसर में धरना दिया.

धरने को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष ने कहा शिवपुरी गांव के किसानों की जमीन की अधिक कटौती की जा रही है, जबकि आवासीय प्रयोजन विकसित करने वाले बिल्डरों और प्रॉपर्टी कारोबारियों की जमीनों को चकबंदी से बाहर कर उनको विभाग के अधिकारी लाभ पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर फायरिंग, ग्रामीणों की वजह से बची जान

मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि शिवपुरी, सुलतानपुर और कठवारा गांव की सीमा का निर्धारण सिर्फ दो गांवों की चकबंदी कराने से समाधान नहीं हो सकता है. किसानों को परेशान कर गांव में विवाद उत्पन्न किए जा रहे हैं. मंडल उपाध्यक्ष ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर धरना स्थल पर न पहुंचने का आरोप लगाते हुए शासन से चकबंदी प्रक्रिया को बंद कराने की मांग की है.

वहीं जिला बंदोबस्त अधिकारी डीएन पांडेय ने शिवपुरी गांव में किसानों की समस्याओं की सुनवाई की. बंदोबस्त अधिकारी ने कहा चकबंदी की कार्रवाई से गांव के काश्तकार संतुष्ट हैं. धरना देने वाले लोग काश्तकार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.