ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोले, भाजपा के विचार के अलावा भारत में सारे राजनैतिक विचार विदेशी - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

तीन दिवसीय भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी छुपा हुआ एजेंडा नहीं है. जनसंघ के समय से भाजपा ने जो तय कर लिया था वहीं उनके घोषणापत्र में है.

etv bharat
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:40 PM IST

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक वैचारिक राजनैतिक संगठन है. हम अपनी संस्कृति आस्था और विरासत विचार को लेकर चलते हैं. हमारे अतिरिक्त सारे विचार विदेशी हैं. हम ही स्वदेशी और राष्ट्रवादी हैं. बाकी सारे विचार बाहरी हैं. यह बातें विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी छुपा हुआ एजेंडा नहीं है. जनसंघ के समय से भाजपा ने जो तय कर लिया था वही उनके घोषणापत्र में है. कुछ भी हमने नहीं बदला. उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे उनके आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे हैं. इस सर्वे से मदरसों को लाभ होगा. सभी योजनाओं का लाभ सबको समान रूप से मिल रहा है.

भूपेंद्र सिंह ने जनसंघ की स्थापना से लेकर 2022 तक भारतीय जनता पार्टी के हालातों पर तमाम जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी और अपने विचार को तीन खंडों में बांट सकते हैं. हम 1951 से 1977 तक 1977 से 2014 तक और 2014 से अब तक हैं. 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी.

हमने पहले चुनाव में तीन प्रतिशत वोट पाए. इसके बाद 1956 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर से जीतकर संसद पहुंचे थे और इसके बाद कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं और समाज के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन किस तरह से सबका साथ सबका विकास के लिए लगा हुआ है उसकी जानकारी देकर अपना आधार बढ़ाएं.

अल्पसंख्यक कल्याण व कार्य राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कैसे काम करेगा यह अगले तीन दिन में तय किया जाएगा. हमने पूरी ईमानदारी से जमीन पर काम किया है. हमने उपचुनाव में अपनी भूमिका अदा की है. इसकी वजह से हमको आजमगढ़ और रामपुर में ऐतिहासिक जीत मिली है. हमारे सामने चुनौती आती है. हम सारी चुनौतियों में कामयाबी भी पाते हैं.

हज कमेटी के चेयरमैन और एमएलसी मोहसिन रज़ा ने कहा कि हमको अल्पसंख्यकों के बीच जाकर यह बताना होगा कि हर हाल में हम सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल बिश्नोई ने कहा कि अगर हमारा एक एक पदाधिकारी 100-100 वोट भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बढ़ावा दें तो पार्टी मानेगी कि उनको एक रिटर्न गिफ्ट दिया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि पार्टी उनको जहां भी लगाएगी और वहां हम तन मन धन से काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पर फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, 3 संपत्तियों की आज होगी कुर्क


लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक वैचारिक राजनैतिक संगठन है. हम अपनी संस्कृति आस्था और विरासत विचार को लेकर चलते हैं. हमारे अतिरिक्त सारे विचार विदेशी हैं. हम ही स्वदेशी और राष्ट्रवादी हैं. बाकी सारे विचार बाहरी हैं. यह बातें विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी छुपा हुआ एजेंडा नहीं है. जनसंघ के समय से भाजपा ने जो तय कर लिया था वही उनके घोषणापत्र में है. कुछ भी हमने नहीं बदला. उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे उनके आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे हैं. इस सर्वे से मदरसों को लाभ होगा. सभी योजनाओं का लाभ सबको समान रूप से मिल रहा है.

भूपेंद्र सिंह ने जनसंघ की स्थापना से लेकर 2022 तक भारतीय जनता पार्टी के हालातों पर तमाम जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि हम भारतीय जनता पार्टी और अपने विचार को तीन खंडों में बांट सकते हैं. हम 1951 से 1977 तक 1977 से 2014 तक और 2014 से अब तक हैं. 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी.

हमने पहले चुनाव में तीन प्रतिशत वोट पाए. इसके बाद 1956 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी बलरामपुर से जीतकर संसद पहुंचे थे और इसके बाद कभी भी भारतीय जनता पार्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं और समाज के बीच में जाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन किस तरह से सबका साथ सबका विकास के लिए लगा हुआ है उसकी जानकारी देकर अपना आधार बढ़ाएं.

अल्पसंख्यक कल्याण व कार्य राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कैसे काम करेगा यह अगले तीन दिन में तय किया जाएगा. हमने पूरी ईमानदारी से जमीन पर काम किया है. हमने उपचुनाव में अपनी भूमिका अदा की है. इसकी वजह से हमको आजमगढ़ और रामपुर में ऐतिहासिक जीत मिली है. हमारे सामने चुनौती आती है. हम सारी चुनौतियों में कामयाबी भी पाते हैं.

हज कमेटी के चेयरमैन और एमएलसी मोहसिन रज़ा ने कहा कि हमको अल्पसंख्यकों के बीच जाकर यह बताना होगा कि हर हाल में हम सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल बिश्नोई ने कहा कि अगर हमारा एक एक पदाधिकारी 100-100 वोट भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बढ़ावा दें तो पार्टी मानेगी कि उनको एक रिटर्न गिफ्ट दिया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि पार्टी उनको जहां भी लगाएगी और वहां हम तन मन धन से काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पर फिर गरजेगा बाबा का बुलडोजर, 3 संपत्तियों की आज होगी कुर्क


Last Updated : Sep 14, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.