ETV Bharat / state

मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट: गौरव व हिमांशु ने भारत क्ल्ब को दिलाई जीत - bharat club

राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच हुए. पहले मैच में भारत क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को सात विकेट से हराया. एक अन्य मैच में फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से मात दी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच हुए. पहले मैच में भारत क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को सात विकेट से हराया. इसमें मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी ने चार विकेट चटकाए और हिमांशु पाण्डेय ने 55 रन की पारी खेली. एक अन्य मैच में फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से मात दी.

मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी, भारत क्लब
मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी, भारत क्लब

चौक स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 126 रन बनाए. प्रणव सिंह (34), वासु उपाध्याय (नाबाद 34) और अमन यादव (19) ने कुछ अच्छी पारियां खेली. भारत क्लब से गौरव तिवारी ने 7 ओवर में 32 रन देकर चार जबकि विकास प्रधान व आकाश रावत ने दो-दो विकेट चटकाए.

ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 126 रन
जवाब में भारत क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.1 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभांश (8) के 16 रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद हिमांशु पाण्डेय (55 रन, 53 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद आदिल सिद्दीकी (20 रन, 43 गेंद, 3 चौके) ने उम्दा पारी खेल टीम को जीत दिलाई. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से हर्षित तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से दी मात
एनडीबीजी मैदान पर एक अन्य मैच में फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से हराया. क्रिएटिव इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 91 रन ही बना सका. फॉरेंसिस क्लब से मैन ऑफ द मैच साहिल खान ने तीन विकेट झटके जबकि अमित विक्रम सिंह को भी तीन विकेट मिले. वहीं रमन व निखिल नाथ ने दो-दो विकेट चटकाए.

मैन ऑफ द मैच साहिल खान, फॉरेंसिस क्लब
मैन ऑफ द मैच साहिल खान, फॉरेंसिस क्लब

जवाब में फॉंरेंसिस क्लब ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन का लक्ष्य पा लिया. इसमें विशाल यादव ने 27 रन, पंकज राय ने नाबाद 22 रन और अभिषेक यादव ने 14 रन का योगदान किया.

लखनऊ: राजधानी में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच हुए. पहले मैच में भारत क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को सात विकेट से हराया. इसमें मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी ने चार विकेट चटकाए और हिमांशु पाण्डेय ने 55 रन की पारी खेली. एक अन्य मैच में फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से मात दी.

मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी, भारत क्लब
मैन ऑफ द मैच गौरव तिवारी, भारत क्लब

चौक स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 126 रन बनाए. प्रणव सिंह (34), वासु उपाध्याय (नाबाद 34) और अमन यादव (19) ने कुछ अच्छी पारियां खेली. भारत क्लब से गौरव तिवारी ने 7 ओवर में 32 रन देकर चार जबकि विकास प्रधान व आकाश रावत ने दो-दो विकेट चटकाए.

ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 126 रन
जवाब में भारत क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.1 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 127 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभांश (8) के 16 रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद हिमांशु पाण्डेय (55 रन, 53 गेंद, 8 चौके) के अर्धशतक के बाद आदिल सिद्दीकी (20 रन, 43 गेंद, 3 चौके) ने उम्दा पारी खेल टीम को जीत दिलाई. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से हर्षित तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से दी मात
एनडीबीजी मैदान पर एक अन्य मैच में फॉरेंसिस क्लब ने क्रिएटिव इलेवन को 6 विकेट से हराया. क्रिएटिव इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 91 रन ही बना सका. फॉरेंसिस क्लब से मैन ऑफ द मैच साहिल खान ने तीन विकेट झटके जबकि अमित विक्रम सिंह को भी तीन विकेट मिले. वहीं रमन व निखिल नाथ ने दो-दो विकेट चटकाए.

मैन ऑफ द मैच साहिल खान, फॉरेंसिस क्लब
मैन ऑफ द मैच साहिल खान, फॉरेंसिस क्लब

जवाब में फॉंरेंसिस क्लब ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन का लक्ष्य पा लिया. इसमें विशाल यादव ने 27 रन, पंकज राय ने नाबाद 22 रन और अभिषेक यादव ने 14 रन का योगदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.