ETV Bharat / state

जेल में बंद भाई को देख भावुक हुईं बहनें, तिलक लगा कर बांधा रक्षा सूत्र

a
a
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 2:36 PM IST

12:56 October 27

लखनऊ: भाई-बहनों के त्योहार भैयादूज पर उत्तर प्रदेश की जेलों में बहनों की भीड़ रही. जेल में बंद अपने भाइयों को दूज का टीका करने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल परिसर पहुंचीं. बहनों ने भाइयों को टीका कर उनके लंबी उम्र की दुआ मांगी. भाइयों ने भी इस अवसर पर बहनों की रक्षा का वचन दिया. भैया दूज का टीका करते समय बहनें भावुक दिखीं.

भैया दूज (Bhaiya Dooj) पर जेलों में मिलने आने वाली महिलाओं को कोई असुविधा न हो इसको देखते हुए जेल मुख्यालय (Jail Headquarters) की ओर से जेल प्रशासन को साफ सफाई, आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल, धूप से बचाव के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे. जेल प्रशासन (prison administration) ने मिलाई कराने में पूरी तत्परता दिखाई. इस बाबत डीजी जेल आनंद कुमार (DG Jail Anand Kumar) ने पहले ही प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जेल में बंदियों से मिलने पहुंचने वाली बहनों को मिलने और त्योहार मनाने की सुविधा हर दशा में प्रदान की जाए कोई भी निराश न लौटे.

इससे पहले राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Jail Minister Dharamveer Prajapati) ने रक्षा बंधन, नवरात्रि व करवाचौथ के लिए जेल में बंद महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।. इसके चलते नवरात्रि में महिला बंदियों (female prisoners) के लिए बकायदा व्रत का भोजन बवनाया गया था. करवाचौथ पर महिला बंदियों को पहली बार उनके पतियों से मिलने की इजाजत भी दी गई थी.

यह भी पढ़ें : CM Yogi ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की क्यों की तारीफ, जानिए पूरा मामला

12:56 October 27

लखनऊ: भाई-बहनों के त्योहार भैयादूज पर उत्तर प्रदेश की जेलों में बहनों की भीड़ रही. जेल में बंद अपने भाइयों को दूज का टीका करने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल परिसर पहुंचीं. बहनों ने भाइयों को टीका कर उनके लंबी उम्र की दुआ मांगी. भाइयों ने भी इस अवसर पर बहनों की रक्षा का वचन दिया. भैया दूज का टीका करते समय बहनें भावुक दिखीं.

भैया दूज (Bhaiya Dooj) पर जेलों में मिलने आने वाली महिलाओं को कोई असुविधा न हो इसको देखते हुए जेल मुख्यालय (Jail Headquarters) की ओर से जेल प्रशासन को साफ सफाई, आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल, धूप से बचाव के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे. जेल प्रशासन (prison administration) ने मिलाई कराने में पूरी तत्परता दिखाई. इस बाबत डीजी जेल आनंद कुमार (DG Jail Anand Kumar) ने पहले ही प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जेल में बंदियों से मिलने पहुंचने वाली बहनों को मिलने और त्योहार मनाने की सुविधा हर दशा में प्रदान की जाए कोई भी निराश न लौटे.

इससे पहले राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Jail Minister Dharamveer Prajapati) ने रक्षा बंधन, नवरात्रि व करवाचौथ के लिए जेल में बंद महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।. इसके चलते नवरात्रि में महिला बंदियों (female prisoners) के लिए बकायदा व्रत का भोजन बवनाया गया था. करवाचौथ पर महिला बंदियों को पहली बार उनके पतियों से मिलने की इजाजत भी दी गई थी.

यह भी पढ़ें : CM Yogi ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की क्यों की तारीफ, जानिए पूरा मामला

Last Updated : Oct 27, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.