कोरोना के चलते फीका पड़ा ईद का रंग, ईदगाह में पुलिस का पहरा
कानपुरः देशभर में ईद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार ईद रंग फीका दिख रहा है. बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह में लाखों की संख्या में नमाजी नमाज अदा करते हैं और फिर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां देते हैं लेकिन कोरोना के चलते इस बार यहां पर सन्नाटा पसरा रहा. मुस्लिम धर्म गुरुओं के मुताबिक नमाजी घरों में ही रहकर नमाज अदा करें, ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस बार ईदगाहों और मस्जिदों पर पुलिस का पहरा भी रहा. वहीं कोरोना की वजह से न तो लोग गले मिले और न ही मस्जिद जाकर नमाज अदा की. इस बार की ईद ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही मनाया और घरों में ही नमाज अदा की. कानपुर में लोगों ने बड़ी सादगी से घरों में रह कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद मनायी.
घरों में ईद की नमाज, मस्जिद में पहरा
उन्नावः जिला प्रशासन की अपील के बाद लोगों ने घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा की. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा. हर साल रमजान के पाक महीने के बाद ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद में अदा की जाती है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार मस्जिदें बंद हैं. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर सभी लोगों से घरों पर नमाज़ अदा करने की अपील की गई थी. इसी क्रम में लोगों ने घरों पर नमाज़ अदा की और मोबाइल नेट के द्वारा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
दूर रहिए सतर्क रहिए
प्रमुख मस्जिदों में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. इस दौरान डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी विक्रांत वीर, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, एडिशनल एसपी वीके पांडेय सहित जिला प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही गश्त करते नजर आए. इस दौरान डीएम-एसपी ने लोगों को ईद की बधाई दी और घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की. वहीं शुक्लागंज क्षेत्र में मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बोर्ड भी लगाया जिसमें लिखा है कि दूर रहिये, सतर्क रहिये और अपने घरों में रहिये.
ईद की बधाई के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
महोबाः ईद के त्योहार पर डीएम और एसपी ने जनपदवासियों को आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्द का परिचय देने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने सुख एवं समृद्धि की कामना की और कहा कि कोरोना बीमारी से हम सब मिलकर लड़ें. शासन द्वारा लॉकडाउन में जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसका पालन करें. उन्होंने कहा कि मास्क जरूर लगाएं और फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाऊनलोड करें.
जिले में ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद की शांति व्यवस्था को देखने और सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेने के लिए डीएम और एसपी ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान शांति व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मुस्तैद पाए गये. वहीं डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जनपद की शान्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो और सामाजिक दूरी का कठोरता से पालन करायें.