लखनऊ . ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक छात्र ने अपने घर में गमछे के सहारे फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि कल देर रात वह सभी परिवार सहित अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. वापस अपने घर आए तो देखा कि बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले का जांच कर रही है.
ठाकुरगंज पुलिस के अनुसार राजू गुप्ता निवासी पक्का भाग बेबीयान रिसॉर्ट के पीछे रिंग रोड थाना ठाकुरगंज मूल पता पोस्ट विदाई थाना संझौली जिला रोहतास सासाराम बिहार ने को सूचना दी कि वह शुक्रवार रात को विवाह समारोह में परिवार सहित गए थे. शनिवार दोपहर को घर वापस आए तो देखा लड़के विकास गुप्ता (22) ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली.
इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव (Inspector Vijay Kumar Yadav) ने बताया कि विकास केकेसी कॉलेज में बीकॉम लास्ट सेमेस्टर का छात्र था. जिसने अपने आवास में द्वितीय तल में कमरे की छत के पंखे से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पिता ने बताया कि बेटा बीते कुछ दिनों से चुपचाप रहता था, मगर इतना बड़ा कदम उठा लेगा यह नहीं सोचा था.
यह भी पढ़ें : अहलेबैत कॉन्फ्रेंस में बोले धर्मगुरु, सरकार हमारे पर्सनल ला में न करे हस्तक्षेप