लखनऊः अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर आलमनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाए. टीम के लिए यूसुफ जमान सफावी (71 रन, 39 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा. वहीं नवरत्न ने 63 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 44 रन की पारी खेली.
आलमनगर क्लब को सात विकेट से दी मात
आर्यावर्त अकादमी से निशांत सिंह, ऋषिवर्द्धन सिंह और जोएल माल्विन ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जोएल माल्विन (01) चार रन और आदित्य पी. सिंह (20) 40 रन पर आउट हो गए.
आर्यावर्त अकादमी से ऋषिवर्द्धन, निशांत व सौमिल दास की उम्दा पारी
उसके बाद ऋषिवर्द्धन सिंह (नाबाद 88 रन, 76 गेंद, 11 चौके, एक छक्का), निशांत सिंह (नाबाद 52 रन, 36 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और सौमिल दास (42 रन, 46 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने उम्दा पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी. ऋषिवर्द्धन और निशांत ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की अविजित साझेदारी की. आलमनगर क्लब से समी सईद ने दो और अर्पित कुशवाहा ने एक विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच ऋषिवर्द्धन सिंह चुने गए.