ETV Bharat / state

लखनऊ: बीबीएयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में 350 आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं.

बीबीएयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बीबीएयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 8:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना क्षेत्र में स्थित भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के लगभग 350 कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा कर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार बंदकर प्रदर्शनकारियों को कैंपस के बाहर ही रोक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके साथ भेदभाव करता चला आ रहा है. यह सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट और सफाई कर्मचारी के रूप में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में कार्यरत हैं.

बीबीएयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित बीबीएयू विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय में अन्य कई कंपनियों से आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनका भुगतान समय पर किया जाता है. हम लोगों के साथ भेदभाव करते हुए वेतन रोक दिया जाता है, जिस कारण हम सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि मकान मालिक मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं और खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं. लगभग तीन घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों को कैंपस में घुसने की अनुमति दी गई. उनके जल्द बकाया वेतन के भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आक्रोश शांत हुआ.

लखनऊ: राजधानी के आशियाना क्षेत्र में स्थित भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के लगभग 350 कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन न मिलने पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा कर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य द्वार बंदकर प्रदर्शनकारियों को कैंपस के बाहर ही रोक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके साथ भेदभाव करता चला आ रहा है. यह सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट और सफाई कर्मचारी के रूप में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में कार्यरत हैं.

बीबीएयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित बीबीएयू विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय में अन्य कई कंपनियों से आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनका भुगतान समय पर किया जाता है. हम लोगों के साथ भेदभाव करते हुए वेतन रोक दिया जाता है, जिस कारण हम सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि मकान मालिक मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं और खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं. लगभग तीन घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों को कैंपस में घुसने की अनुमति दी गई. उनके जल्द बकाया वेतन के भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आक्रोश शांत हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.