ETV Bharat / state

सालों बाद फिर शुरू हो रही है लखनऊ-आनंद विहार रूट पर डबल डेकर ट्रेन, 10 मई से होगा संचालन - Lucknow Anand Vihar Double Decker Train

लखनऊ दिल्ली रूट पर लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन का संचालन 10 मई से शुरू हो रहा है. कोविड के चलते काफी समय से डबल डेकर ट्रेन वर्कशॉप में खड़ी थी, लेकिन अब गर्मी में इसे फिर से संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा गोरखपुर-अयोध्‍या अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल का भी संचालन 2 जून से शुरू किया जा रहा है.

etv bharat
train
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:51 PM IST

लखनऊ: पिछले काफी साल से यार्ड में खड़ी डबल डेकर अब पटरियों पर फिर से दौड़ती हुई नजर आएगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर से लखनऊ-दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. कोविड के चलते काफी समय से डबल डेकर ट्रेन वर्कशॉप में खड़ी थी. गर्मियों में यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में कठिनाई को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला किया है.

इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 10 मई से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन और दो जून से अयोध्‍या–गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन का संचालन 10 मई से : 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन होगा. 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन 10 मई से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन दोपहर 02.05 बजे चलकर उसी दिन रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन मार्ग में बरेली, मुरादबाद व ग़ाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों ओर से आते जाते हुए ठहरेगी.

गोरखपुर-अयोध्‍या अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन का संचालन 2 जून से : 05425 गोरखपुर-अयोध्‍या अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन दो जून से गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्‍या पहुंचेगी. वापसी में 05426 अयोध्‍या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन दोपहर 01.45 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन शाम 7.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्‍ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्‍ती, गोविंदनगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा ति‍वारी, बभनज्‍योतिया हॉल्‍ट, स्‍वामी नारायण, छपिया, मसकनवा, लखपतनगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्‍ट स्‍टेशनों पर आते समय भी और जाते समय भी रूकेगी. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्‍या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्‍ली बाड़मेर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस तत्‍काल प्रभाव से मलानी एक्‍सप्रेस नाम से संचालित होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पिछले काफी साल से यार्ड में खड़ी डबल डेकर अब पटरियों पर फिर से दौड़ती हुई नजर आएगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर से लखनऊ-दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. कोविड के चलते काफी समय से डबल डेकर ट्रेन वर्कशॉप में खड़ी थी. गर्मियों में यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने में कठिनाई को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला किया है.

इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 10 मई से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन और दो जून से अयोध्‍या–गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: चार मई से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन का संचालन 10 मई से : 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन होगा. 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन 10 मई से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन दोपहर 02.05 बजे चलकर उसी दिन रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन मार्ग में बरेली, मुरादबाद व ग़ाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों ओर से आते जाते हुए ठहरेगी.

गोरखपुर-अयोध्‍या अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन का संचालन 2 जून से : 05425 गोरखपुर-अयोध्‍या अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन दो जून से गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्‍या पहुंचेगी. वापसी में 05426 अयोध्‍या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक स्‍पेशल ट्रेन दोपहर 01.45 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन शाम 7.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्‍ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्‍ती, गोविंदनगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा ति‍वारी, बभनज्‍योतिया हॉल्‍ट, स्‍वामी नारायण, छपिया, मसकनवा, लखपतनगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्‍ट स्‍टेशनों पर आते समय भी और जाते समय भी रूकेगी. इसके अलावा रेलगाड़ी संख्‍या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्‍ली बाड़मेर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस तत्‍काल प्रभाव से मलानी एक्‍सप्रेस नाम से संचालित होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.