ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने चुनावी चंदे में लिए थे 51 लाख, बोले फिसल गई जुबान, मामला लाखों का नहीं हजारों का - समाजवादी पार्टी मीडिया सेल

भाजपा विधायक दीपक मिश्र शाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. सपा का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले खुलेआम काला धन जमा कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 2:23 PM IST

भाजपा विधायक ने चुनावी चंदे में लिए थे 51 लाख, बोले-फिसल गई थी जुबान.

लखनऊ : देवरिया की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मिश्र शाका का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे चुनावी चंदे के तौर पर ₹51 लाख लेने की बात स्वीकार रहे हैं. उनका कहना है कि वह अपनी किसी बहन से यह रुपया लिए थे. मगर वैसा का वैसा ही उनके पास रखा हुआ है. चार लाख़ रुपये और हो जाएं तो वह 55 लाख रुपये वापस कर देंगे. इसको सीधा सीधा काला धन का मामला मानते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करके विरोध किया है. समाजवादी पार्टी ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

  • भाजपा के विधायक खुलासा कर रहे कि उन्हें माफिया से लाखों का चंदा मिला था ,दसियों करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है

    ये स्वीकारोक्ति खुद भाजपा विधायक भरे मंच से कर रहे

    इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए कि भाजपा चुनावों में धनबल ,बाहुबल और सत्ताबल का प्रयोग करके चुनाव प्रभावित करती है
    1/3 pic.twitter.com/HWcgWtBtfp

    — SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरी और विधायक दीपक मिश्र शाका का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई. बात हजारों रुपयेए की थी जो कि लाखों उनके मुंह से निकल गया. चुनाव में चंदा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. उनके विरोधी एक पुराना वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. वे लगातार धनबल और बाहुबलियों के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से शाका का यह वीडियो वायरल करके सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को आड़े हाथों लिया जा रहा है.

इस वीडियो में शाका एक जनसभा में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वाराणसी से अपनी किसी बहन से उन्होंने 51 लाख मंगाए थे. मैं वापस करना चाहता हूं चार लाख रुपये और मिलाकर. ताकि पूरे 55 लाख वापस करूं, मगर जब भी कोई मौका आता है पैसा रुकता है पार्टी का कोई कार्यक्रम आ जाता है और उनको फिर से वह रुपया खर्च कर देना पड़ता है. इस वजह से वह 55 लाख रुपये नहीं जुटा पा रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग लगातार विधायक की आलोचना कर रहे हैं. इसको काला धन का मामला ठहरा रहे हैं. दूसरी और विधायक का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई. वह हजारों बोलना चाह रहे थे मुंह से लाखों निकल गया. विरोधी उन को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी यह चाल सफल नहीं होगी. हम लगातार बाहुबली और धनबलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. आगे भी लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Sitharaman In Washington : नकारात्मक पश्चिमी 'धारणा' पर बोलीं वित्त मंत्री- धारणा बनाने से पहले भारत आकर देखें

भाजपा विधायक ने चुनावी चंदे में लिए थे 51 लाख, बोले-फिसल गई थी जुबान.

लखनऊ : देवरिया की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मिश्र शाका का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे चुनावी चंदे के तौर पर ₹51 लाख लेने की बात स्वीकार रहे हैं. उनका कहना है कि वह अपनी किसी बहन से यह रुपया लिए थे. मगर वैसा का वैसा ही उनके पास रखा हुआ है. चार लाख़ रुपये और हो जाएं तो वह 55 लाख रुपये वापस कर देंगे. इसको सीधा सीधा काला धन का मामला मानते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करके विरोध किया है. समाजवादी पार्टी ने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

  • भाजपा के विधायक खुलासा कर रहे कि उन्हें माफिया से लाखों का चंदा मिला था ,दसियों करोड़ रुपए का लेन देन हुआ है

    ये स्वीकारोक्ति खुद भाजपा विधायक भरे मंच से कर रहे

    इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहिए कि भाजपा चुनावों में धनबल ,बाहुबल और सत्ताबल का प्रयोग करके चुनाव प्रभावित करती है
    1/3 pic.twitter.com/HWcgWtBtfp

    — SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूसरी और विधायक दीपक मिश्र शाका का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई. बात हजारों रुपयेए की थी जो कि लाखों उनके मुंह से निकल गया. चुनाव में चंदा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. उनके विरोधी एक पुराना वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. वे लगातार धनबल और बाहुबलियों के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से शाका का यह वीडियो वायरल करके सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को आड़े हाथों लिया जा रहा है.

इस वीडियो में शाका एक जनसभा में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वाराणसी से अपनी किसी बहन से उन्होंने 51 लाख मंगाए थे. मैं वापस करना चाहता हूं चार लाख रुपये और मिलाकर. ताकि पूरे 55 लाख वापस करूं, मगर जब भी कोई मौका आता है पैसा रुकता है पार्टी का कोई कार्यक्रम आ जाता है और उनको फिर से वह रुपया खर्च कर देना पड़ता है. इस वजह से वह 55 लाख रुपये नहीं जुटा पा रहे हैं. ट्विटर पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग लगातार विधायक की आलोचना कर रहे हैं. इसको काला धन का मामला ठहरा रहे हैं. दूसरी और विधायक का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई. वह हजारों बोलना चाह रहे थे मुंह से लाखों निकल गया. विरोधी उन को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. उनकी यह चाल सफल नहीं होगी. हम लगातार बाहुबली और धनबलियों के खिलाफ लड़ रहे हैं. आगे भी लड़ते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Sitharaman In Washington : नकारात्मक पश्चिमी 'धारणा' पर बोलीं वित्त मंत्री- धारणा बनाने से पहले भारत आकर देखें

Last Updated : Apr 11, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.