लखनऊः राजधानी के कृष्णा नगर थाने में एक बैंक अधिकारी के खिलाफ 45 करोड़ रुपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत बैंक के ही खाताधारक ने की थी. इसकी जांच कराई गई तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया. फिलहाल केनरा बैंक के इस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारी पहले भी अनियमितता के आरोप में निलंबित हो चुके हैं.
केनरा बैंक का मामला
मामला लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में लेबर कॉलोनी में स्थित केनरा बैंक का है. यहां के असिस्टेंट बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार के खिलाफ 45 करोड़ रुपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है. बैंक के ही एक ग्राहक ने अपने खाते में जमा की गई रकम न मिलने की शिकायत क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार मीणा से की थी. इसकी जांच कराई गई तो मामला सामने आया. पड़ताल में असिस्टेंट बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार दोषी साबित हुए. उन्हें निलंबित कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
कृष्णा नगर के थाना प्रभारी महेश दुबे ने बताया कि केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अखिलेश कुमार के खिलाफ 45 करोड़ की वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.