लखनऊ: फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई की यात्रा करने वाला एक बांग्लादेशी बुधवार को राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर पकड़ लिया गया. सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला मोमिनुल इस्लाम बीती 8 अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई) गया था. दुबई में चेकिंग के दौरान कागजात सही नहीं पाए जाने उसे वापस दुबई एयरलाइन्स उड़ान से बुधवार को लखनऊ भेज दिया गया. बुधवार दोपहर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम का रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट चेक किया, तो वह पश्चिम बंगाल का निकला.
पूछताछ में उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में एजेंट के द्वारा पासपोर्ट ऑफिस से असित दास नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. यह जानकारी होते ही सीआईएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वर्ष 2019 में भी फर्जी पासपोर्ट के सहारे शारजाह की करने वाले यात्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार (Bangladeshi arrested in Lucknow) किया गया था.
एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस विमान के यात्रियों की जांच कराई गई, तो एक यात्री संदिग्ध लगा. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक, युवक ने अपना नाम बांग्लादेश के मदारीपुर में रहने वाला रिजवान (26) बताया था. उसका पासपोर्ट पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना निवासी सत्यजीत दास के नाम से बना था. रिजवान ने बताया कि उसने यह पासपोर्ट पश्चिम बंगाल में एक दलाल से बनवाया था. इसी के सहारे सऊदी अरब जाकर वह वहां चालक के रूप में काम कर रहा था.