लखनऊ : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया. जबकि कुल मिलाकर छह साल पूरे किए हैं. इसे लेकर प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डबल इंजन सरकार की तारीफ की है. अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोनों कार्यकाल को मिलाकर छह साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है.
-
1. यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा।
— Mayawati (@Mayawati) March 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा।
— Mayawati (@Mayawati) March 25, 20231. यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के 6 साल पूरे होने को लेकर महंगे व खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब व पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा।
— Mayawati (@Mayawati) March 25, 2023