लखनऊ : माल एवेन्यू स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय की रेलिंग में महिला चालक ने कार से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार का भी आगे का हिस्सा डैमेज हुआ है. बसपा सुप्रीमो कार्यालय की तरफ से बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए कार की महिला चालक से दो लाख रुपये हर्जाना की मांग की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मामला शनिवार दोपहर का है. बहुजन समाज पार्टी कार्यालय की तरफ एक महिला कार से आ रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हो गई और कार्यालय के चारों तरफ बनी संगमरमर की रेलिंग से टकरा गई. टक्कर तेज थी कि इसलिए पूरी रेलिंग तोड़ते हुए कार अंदर तक घुस गई. कार्यालय के अंदर मौजूद लोग तेज आवाज सुनकर बाहर आए और मौके पर ही महिला चालक को रोक लिया. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की. कार संख्या यूपी 32 एफसी 1502 आरटीओ कार्यालय में उस्मान उल हक के नाम से दर्ज है. कार युवती चला रही थी. साथ में दो बच्चे भी बैठे हुए थे. मायावती के कार्यालय से कार टकराने को लेकर युवती का कहना है कि ड्राइव करते समय अचानक चक्कर आ गया था. जिससे कार डिसबैलेंस हो गई थी. बताया जा रहा है कि बसपा कार्यालय की तरफ से क्षतिग्रस्त हुई रेलिंग को रिपेयर कराने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि बसपा कार्यालय की तरफ से नहीं की गई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि क्योंकि महंगे पत्थरों की ये रेलिंग है इसलिए खर्च ज्यादा आएगा तो इतने रुपए की डिमांड रखी गई है.