ETV Bharat / state

बीजेपी व कांग्रेस के वादों पर मायावती ने जताया ऐतराज, कही यह बात - विधानसभा चुनाव

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी की राज्य सरकारों पर सवाल (bahujan samaj party national president mayawati) उठाया. उन्होंने कहा कि 'चुनाव से पहले किस्म किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित होता है.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 3:37 PM IST

लखनऊ : देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से जनता से किया जा रहे लोक लुभावने वादों पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती (bahujan samaj party national president mayawati) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे जनता के साथ छलावा करार दिया है. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा है कि 'जब तक इन दोनों पार्टियों की सरकार रहती है तब तक ऐसे वादे पूरे क्यों नहीं किए जाते हैं? जब चुनाव आ जाता है तो वोट की खातिर जनता को इस तरह लुभाने की झूठी कोशिश की जाती है, लेकिन अब जनता ऐसे बहकावे में आने वाली नहीं है.' बीएसपी सुप्रीमो ने दोनों पार्टियों पर हमला करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.

  • 1. अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, किन्तु प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा।

    — Mayawati (@Mayawati) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने X पर पोस्ट किया कि 'अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा है.' देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी व महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने मे लगी हैं जिससे अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें, लेकिन जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.' बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि ’जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा है. क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी व सरकार में इस पर अमल करके दिखाया? नहीं, तो फिर इन पर विश्वास कैसे? जबकि बीएसपी ने पार्टी व अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया था.'



बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में जल्द चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से जनता से वादे किए जा रहे हैं. इन वादों पर बसपा सुप्रीमो को ऐतराज है. उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि 'इन दोनों ही पार्टियों को वोट देने से जनता बचेगी. जनता का असली हित बहुजन समाज पार्टी ने ही किया है. बीएसपी जनता से झूठे वादे नहीं करती, जबकि भाजपा और कांग्रेस झूठे वादों पर ही राजनीति कर रहे हैं. फिलहाल, अब यह तो चुनाव परिणाम बताएंगे कि जनता ने किस पार्टी पर विश्वास किया है और किसे सत्ता की चाबी सौंपनी है.'

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और विपक्ष के साथ मायावती नहीं करेंगी गठबंधन, पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

यह भी पढ़ें : एससी एसटी ओबीसी वर्ग की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करे सरकार : मायावती

लखनऊ : देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से जनता से किया जा रहे लोक लुभावने वादों पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती (bahujan samaj party national president mayawati) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे जनता के साथ छलावा करार दिया है. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा है कि 'जब तक इन दोनों पार्टियों की सरकार रहती है तब तक ऐसे वादे पूरे क्यों नहीं किए जाते हैं? जब चुनाव आ जाता है तो वोट की खातिर जनता को इस तरह लुभाने की झूठी कोशिश की जाती है, लेकिन अब जनता ऐसे बहकावे में आने वाली नहीं है.' बीएसपी सुप्रीमो ने दोनों पार्टियों पर हमला करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है.

  • 1. अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, किन्तु प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा।

    — Mayawati (@Mayawati) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने X पर पोस्ट किया कि 'अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा है.' देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी व महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने मे लगी हैं जिससे अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें, लेकिन जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.' बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि ’जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा है. क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी व सरकार में इस पर अमल करके दिखाया? नहीं, तो फिर इन पर विश्वास कैसे? जबकि बीएसपी ने पार्टी व अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया था.'



बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में जल्द चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से जनता से वादे किए जा रहे हैं. इन वादों पर बसपा सुप्रीमो को ऐतराज है. उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि 'इन दोनों ही पार्टियों को वोट देने से जनता बचेगी. जनता का असली हित बहुजन समाज पार्टी ने ही किया है. बीएसपी जनता से झूठे वादे नहीं करती, जबकि भाजपा और कांग्रेस झूठे वादों पर ही राजनीति कर रहे हैं. फिलहाल, अब यह तो चुनाव परिणाम बताएंगे कि जनता ने किस पार्टी पर विश्वास किया है और किसे सत्ता की चाबी सौंपनी है.'

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा और विपक्ष के साथ मायावती नहीं करेंगी गठबंधन, पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

यह भी पढ़ें : एससी एसटी ओबीसी वर्ग की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करे सरकार : मायावती

Last Updated : Oct 7, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.