ETV Bharat / state

नियुक्ति की मांग को लेकर मायावती से मिले 6800 चयनित शिक्षक अभ्यर्थी, मिला ऐसा आश्वासन - Teacher Candidates Met Mayawati

नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 69000 शिक्षकों में से 6800 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की. इस दौरान मायावती ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 2:01 PM IST

लखनऊ : 69000 शिक्षकों में से 6800 चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से मुख्यमंत्री आवास से लेकर तमाम मंत्रियों के आवास का घेराव कर चुके हैं. गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान कार्यालय में मौजूद बसपा सुप्रीमो ने विरोध कर रहे शिक्षकों में से चार को अंदर बुलाया और उनसे बात की. बसपा सुप्रीमो ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाएंगे. ट्वीट करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा.




बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे इन चयनित शिक्षकों को पुलिस ने गाड़ियों से लेकर वापस ईको गार्डन भेज दिया. इससे पहले इन चयनित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सरकार से तत्काल नियुक्ति देने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर मौजूद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अंदर बुलाया और उनसे पूरी जानकारी ली. उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कराएंगे. इन चयनित शिक्षकों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला हुआ है. हम लोगों के नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिए गए हैं. सरकार से लगातार मांग की जा रही है.




बसपा के विधान परिषद सदस्य व लखनऊ मंडल प्रभारी भीमराव अंबेडकर ने बताया कि इस मुद्दे को सदन में उठाया गया था. सरकार ने कहा था कि 6800 नियुक्ति दे चुकी है. हम लोग धरना स्थल पर गए थे और इस मुद्दे को विधानमंडल में भी उठाया जाएगा. अदालत में सभी नियुक्तियां फंसी हुई हैं. बाकी के लोग नौकरी कर रहे हैं. दलित समाज को दूर रखा गया है.इन अभ्यर्थियों से बसपा सुप्रीमों मायावती की मुलाकात हुई है. चार-पांच लोग बसपा मुखिया मायावती से मिले हैं और विधानसभा में कल इस मुद्दे को उठाया जाएगा. जब भी सरकार नियुक्ति निकालेगी तो इन्हें आरक्षण देना ही होगा.

लखनऊ : 69000 शिक्षकों में से 6800 चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से मुख्यमंत्री आवास से लेकर तमाम मंत्रियों के आवास का घेराव कर चुके हैं. गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के कार्यालय पर भी बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान कार्यालय में मौजूद बसपा सुप्रीमो ने विरोध कर रहे शिक्षकों में से चार को अंदर बुलाया और उनसे बात की. बसपा सुप्रीमो ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाएंगे. ट्वीट करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा.




बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे इन चयनित शिक्षकों को पुलिस ने गाड़ियों से लेकर वापस ईको गार्डन भेज दिया. इससे पहले इन चयनित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सरकार से तत्काल नियुक्ति देने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर मौजूद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अंदर बुलाया और उनसे पूरी जानकारी ली. उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कराएंगे. इन चयनित शिक्षकों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला हुआ है. हम लोगों के नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिए गए हैं. सरकार से लगातार मांग की जा रही है.




बसपा के विधान परिषद सदस्य व लखनऊ मंडल प्रभारी भीमराव अंबेडकर ने बताया कि इस मुद्दे को सदन में उठाया गया था. सरकार ने कहा था कि 6800 नियुक्ति दे चुकी है. हम लोग धरना स्थल पर गए थे और इस मुद्दे को विधानमंडल में भी उठाया जाएगा. अदालत में सभी नियुक्तियां फंसी हुई हैं. बाकी के लोग नौकरी कर रहे हैं. दलित समाज को दूर रखा गया है.इन अभ्यर्थियों से बसपा सुप्रीमों मायावती की मुलाकात हुई है. चार-पांच लोग बसपा मुखिया मायावती से मिले हैं और विधानसभा में कल इस मुद्दे को उठाया जाएगा. जब भी सरकार नियुक्ति निकालेगी तो इन्हें आरक्षण देना ही होगा.

यह भी पढ़ें : विधानसभा भवन का घेराव करने जा रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, जानिए नियुक्ति में क्या फंसा है पेंच

69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यार्थियों ने आरक्षण विसंगति को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से की मुलाकात, मिला आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.