ETV Bharat / state

NRHM में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गिरोह एनआरएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे. एसपी ने ठगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Etv bharat
ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:37 PM IST

बहराइच : एनआरएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब गया. पकड़े गए आरोपी हरदोई और गोंडा जिले के रहने वाले हैं. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. बीते कई दिनों से यह गैंग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.

गोंडा और हरदोई के हैं दोनों आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. इन्हें पकड़ने के लिए एसओजी प्रभारी निखिल कुमार श्रीवास्तव और देहात कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश चौहान को टीम के साथ लगाया गया था. पुलिस टीम ने गुरुवार को गोलवाघाट के पास ठगों के मौजूद होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी की और दो को गिरफ्तार कर लिया. एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों में गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सलनामीपुरवा बाबागंज निवासी अवधेश मिश्र उर्फ दीपू, हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के बाने कुइंया निवासी देवेंद्र शुक्ल शामिल हैं. फरार आरोपी की पहचान अली हुसैन पुत्र सुल्तान निवासी धानेपुर बाजार जिला गोंडा के रूप में की गई.

पद के मुताबिक तय था रेट

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि चपरासी के लिए 10 हजार और सुपरवाइजर पद के लिए 40 हजार रुपये, एनआरएचएम में लिपिक के लिए पांच लाख रुपये और चपरासी के पद के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की वसूली करते थे. श्रावस्ती जिले के गिलौला के सुविखा निवासी उदय प्रकाश शुक्ल और बलरामपुर जिले के रेहरा थाना इलाके के सरायखास निवासी पप्पू वर्मा ने देहात कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से कई फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, कार, रसीद बुक, चार मोहर और अन्य सामान बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें - मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

बहराइच : एनआरएचएम में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब गया. पकड़े गए आरोपी हरदोई और गोंडा जिले के रहने वाले हैं. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. बीते कई दिनों से यह गैंग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था.

गोंडा और हरदोई के हैं दोनों आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. इन्हें पकड़ने के लिए एसओजी प्रभारी निखिल कुमार श्रीवास्तव और देहात कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश चौहान को टीम के साथ लगाया गया था. पुलिस टीम ने गुरुवार को गोलवाघाट के पास ठगों के मौजूद होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी की और दो को गिरफ्तार कर लिया. एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों में गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के सलनामीपुरवा बाबागंज निवासी अवधेश मिश्र उर्फ दीपू, हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के बाने कुइंया निवासी देवेंद्र शुक्ल शामिल हैं. फरार आरोपी की पहचान अली हुसैन पुत्र सुल्तान निवासी धानेपुर बाजार जिला गोंडा के रूप में की गई.

पद के मुताबिक तय था रेट

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि चपरासी के लिए 10 हजार और सुपरवाइजर पद के लिए 40 हजार रुपये, एनआरएचएम में लिपिक के लिए पांच लाख रुपये और चपरासी के पद के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की वसूली करते थे. श्रावस्ती जिले के गिलौला के सुविखा निवासी उदय प्रकाश शुक्ल और बलरामपुर जिले के रेहरा थाना इलाके के सरायखास निवासी पप्पू वर्मा ने देहात कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से कई फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, कार, रसीद बुक, चार मोहर और अन्य सामान बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें - मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.