लखनऊः प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल,इंटरमीडिएट,डिग्री काॅलेज, तकनीकी, व्यवसायिक समेत अन्य शैक्षिक संस्थानों के पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति की समय सारणी जारी की गई है.
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है,जबकि संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है.
10 दिसंबर तक जमा करें फाॅर्म
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के जिन विद्यार्थियों द्वारा अपने आधार कार्ड में नाम संशोधन किया है. वह प्रदेश सरकार की सभी प्रकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट पर अपने नवीनीकृत आवेदन में नाम संशोधित आधार की प्रविष्टी के बाद बीते साल के आवेदन पत्र की प्रति, हाईस्कूल प्रमाण पत्र, संशोधित आधार कार्ड सहित 10 दिसंबर तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कक्ष संख्या 125 विकास भवन दबरई में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिससे कि कार्यालय स्तर से ऑनलाइन आवेदन वेरीफाई होने के बाद विद्यार्थियों के आवेदन भरने के लिए पोर्टल खुल सके.