लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बैक पेपर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक बीएससी, बी.कॉम और बीए तृतीय वर्ष के बैक पेपर 15 जनवरी से आरंभ होंगे, जबकि बी.टेक के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 22 जनवरी और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें एलयू, केकेसी और कालीचरण पीजी कॉलेज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में करीब 7 हजार स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं. ये बैक पेपर की परीक्षाएं एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) प्रणाली पर होंगी और एक घंटे की होगी.
परीक्षा कार्यक्रम
- 15, 16, 18 और 19 जनवरी को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी.
- 15 और 16 जनवरी को दोपहर दो से तीन बजे के बीच बी.कॉम तृतीय वर्ष परीक्षा होगी.
- 15, 16 और 18 जनवरी को बीए- तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी.
- 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बीटेक पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी के बीच होगी.
पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की चौथी सूची जारी
एलयू ने सत्र 2020-21 के 11 पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए मंगलवार को चौथी सूची जारी कर दी है. इन पाठ्यक्रमों में फीस जमा करने के लिए 8 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी पाठ्यक्रमों की सूची में एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एम.कॉम वाणिज्य (सेल्फ फाइनेंस), एमए मनोविज्ञान, एमए शिक्षा, मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ (कम्यूनिटी मेडिसिन), एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएस माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी प्लांट साइंस, एमएससी रीन्यूएबुल एनर्जी और एमएससी फार्मास्यूटिकल कैमेस्ट्री शामिल हैं.