रांची: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में साफ कहा है कि झारखंड से हजारों की संख्या में लोग यूपी गाजियाबाद, नोएडा, बनारस, लखनऊ और अन्य शहरों में रहकर काम कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग हैं.
झारखंड के लोगों पर छाया संकट
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें वैसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जो गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. लोगों के पास पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण वह राशन पानी नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं किराएदार के रूप में रह रहे उन लोगों के मकान मालिक, मकान खाली करने के लिए कह रहे हैं. वहीं झारखंड वापस लौटने के लिए यातायात के सभी साधन भी बंद हो गए हैं.
ये भी देखें- कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे अमेठी के इस योद्धा को पूरा देश कर रहा सलाम
योगी से की अपील, दिखाएं मानवीय संवेदना
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए झारखंड से काम करने गए लोगों को राशन पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही मकान मालिक इन लोगों को मकान खाली नहीं करने को कहें. इसके लिए सरकार की ओर से संबंधित जिलों में प्रशासनिक टीम गठित करनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति का सामना कर रहे मजदूर वर्ग के लोग संपर्क कर सकें.