लखनऊ : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय बीबीएयू में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन के लिए बीते साल की तुलना में इस साल दोगुने से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई. राजधानी लखनऊ में स्थित बीबीएयू विश्वविद्यालय में इस बार जातक विषयों में प्रवेश के लिए बीते साल की तुलना में रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीते साल जहां तीन लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं इस बार पूरे देश से विश्वविद्यालय को 4.75 लाख के करीब आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक व परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिवाकर सिंह यादव ने बताया कि बीबीएयू को पिछली बार की तरह इस बार भी स्नातक विषयों में अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 1 सीट पर 1500 दावेदार : डॉ. विक्रम सिंह यादव ने बताया कि इस पर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए आवेदनों का विश्लेषण किया गया. तो पाया गया कि बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग 40 सीटों के लिए करीब 60 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. ऐसे में इस पोस्ट में एक सीट पर करीब 1500 दावेदार प्रवेश के लिए एक दूसरे से स्पर्धा करेंगे. इसी तरह विश्वविद्यालय में संचालित विवो फ्लोरीकल्चर की 20 सीटों के लिए 40 हजार आवेदन आए हैं. इस विषय में एक सीट पर 1900 दावेदारी कर रहे हैं. इसी तरह बीए विषय की 74 सीटों के लिए 38 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. ऐसे में बीए की एक सीट के लिए 500 छात्र दावेदारी पेश करेंगे. बीएससी लाइफ साइंसेज की 50 सीटों के लिए 32 हजार आवेदन आए हैं. ऐसे में इस विषय की एक सीट पर 630 छात्र दावेदारी करेंगे. इसी तरह आईटी विषय की 40 सीटों के लिए 22 हजार आवेदन आए हैं. इस विषय में 1 सीट के लिए 525 छात्र दावेदारी करेंगे. बीबीए एलएलबी ऑनर्स में 19 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. ऐसे में इस विषय में एक सीट पर 300 से अधिक छात्र प्रवेश के लिए दावेदारी कर रहे हैं. जबकि बीकॉम की 74 सीटों के लिए 20 हजार आवेदन आए हैं. इस विषय में 1 सीट पर 270 छात्र दावेदारी कर रहे हैं.
डॉ. विक्रम सिंह यादव ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय में कुल 20 स्नातक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक विषयों को मिलाकर कुल 5000 सीट्स हैं. परास्नातक विषयों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है. अगर उन्हें भी देखा जाए तो अब तक विश्वविद्यालयों को अपने सभी विषयों में प्रवेश के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं. जो बीते साल की तुलना में दोगुने से अधिक हैं. बीबीएयू में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सीयूईटी प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इसके बाद जो मेरिट तैयार होगी. उसके आधार पर काउंसिलिंग से बाद प्रवेश दिया जाएगा.
भाषा विश्वविद्यालय को मिले 56 हजार 600 आवेदन : दूसरी ओर सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने वाले विश्वविद्यालयों में राजधानी का एक राज्य विश्वविद्यालय भी शामिल है. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती आशा विश्वविद्यालय ने पहली बार अपने यहां के विषय में प्रवेश के लिए सीयूईटी से संपर्क किया है. भाषा विश्वविद्यालय में स्नातक की 2100 सीटों के लिए 56 हजार 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुलपति प्रोफेसर एनपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक आवेदन आए हैं. मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से विश्वविद्यालय की एक सीट पर 27 छात्रों ने प्रवेश के लिए दावेदारी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में संचालित बीटेक कोर्स के कंप्यूटर साइंस विद आर्टिफिशियल एंड मशीन लर्निंग के लिए इस बार सबसे अधिक आवेदन आए हैं. इस विषय में 1 सीट पर 76 छात्र दावेदारी पेश कर रहे हैं. सबसे कम आवेदन बीए संस्कृत पाठ्यक्रम में आए हैं. जहां एक सीट पर 4 छात्र दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी विषयों में भी अच्छे रुझान देखने को मिले हैं. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के बीटेक कंप्यूटर साइंस की 120 सीटों के लिए 6406 आवेदन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस की 60 सीटों के लिए 3832 आवेदन, बीकॉम की 120 सीटों के लिए 2465 आवेदन, बीएससी बायोटेक की 60 सीटों के लिए 2780 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
यह भी पढ़ें : प्रबंधन के रवैए से त्रस्त रोडवेजकर्मी, सुनवाई न होने का लगाया आरोप, जानिए क्या बोले जिम्मेदार