लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह 9:30 बजे एक कथित बाबा ने 7 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी कथित बाबा को जेल भेज दिया गया है.
थरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर का 7 वर्षीय मासूम गांव में ही स्थित मंदिर परिसर के पास खेल रहा था. तभी मंदिर का पुजारी राजाराम मासूम को बहला-फुसलाकर मंदिर परिसर में बने धर्मशाला के अंदर ले गया. सीतापुर के ग्राम बसई डीह निवासी राजाराम ने यहां बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. मासूम बच्चे ने घर पहुंचकर घटना से अपने माता-पिता को अवगत कराया. जिस पर मासूम के परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा राजाराम को गिरफ्तार कर लिया है.
बंथरा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि सीतापुर जिला निवासी राजाराम जोकि लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंदिर में पिछले डेढ़ साल से पुजारी है. राजाराम को बुधवार को मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. राजाराम की तलाशी लेने पर उसके पास से बैग में 312 बोर का एक तमंचा तथा दो कारतूस बरामद हुए हैं. बाबा से पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Girl raped in Sultanpur: किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी को 20 साल की कैद