लखनऊः राजधानी के सरोजनीनगर में एक बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. ऑनलाइन माध्यम से बिटकॉइन पर रुपये निवेश के बाद छात्र के लाखों रुपये डूब गए थे, जिसके बाद से छात्र काफी परेशान था. इसी बीच गुरुवार को उसने अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित सेक्टर-ई कॉलोनी निवासी स्वर्गीय0 अरविंद कुमार साहू का बेटा अंकित साहू (19) अपनी मां शांति के साथ रहता था. वह राजधानी के ही एक कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अंकित अपनी मां से पढ़ाई करने की बात कहकर कमरे के अंदर चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला.
कुछ देर बाद जब उसकी मां शांति उसे चाय-नाश्ते के लिए बुलाने गई, तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. अंकित ने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली थी. आनन फानन शांति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी के अनुसार, अंकित के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में ऑनलाइन बिटकॉइन निवेश से संबंधित डिटेल मिली है. छात्र ने बिटकॉइन के रूप में लाखों रुपए निवेश किए थे. बिटकॉइन में निवेश की गयी रकम डूबने के बाद वह परेशान था. हो सकता है कि डिप्रेशन के चलते छात्र ने आत्महत्या की हो. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार