ETV Bharat / state

आजमगढ़ छात्रा मौत मामले में प्रबंधक ने कहा-प्रिंसिपल निर्दोष, कॉल डिटेल की जांच हो - चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़

आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स काॅलेज में छात्रा की मौत के मामले में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को निजी संचालकों ने स्कूल बंद रखे. चिल्ड्रेन कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांधकर विरोध जताया. वहीं काॅलेज प्रबंधन ने प्रिंसिपल और टीचर को निर्दोष बताते हुए छात्रा के फोन की काॅल डिटेल की जांच कराने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 5:53 PM IST

आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने प्रिसिंपल के टार्चर से प्रताड़ित हो कर तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मामले में स्कूल की प्रिसिंपल और क्लास टीचर को जेल भेज दिया गया है. शिक्षकों की गिरफ्तारी के खिलाफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था. मंगलवार को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के साथ ही चिल्ड्रेन कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांधकर विरोध जताया.

आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला.
आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला.

चिल्ड्रेन कॉलेज की वाइस प्रिसिंपल सविता यादव ने काली पट्टी पहन विरोध जताते हुए कहा कि आज हमारा शिक्षक समुदाय डरा हुआ है और जब एक टीचर डरा हुआ और प्रेशर में होगा तो क्लास में खड़ा हो पाना मुश्किल होगा. आज हम लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो सवालों का जवाब देना मुश्किल हो गया है. वाइस प्रिसिंपल का कहना है कि हम अनुरोध करेंगे कि हम लोगों से ऐसे सवाल न उठाया जाएं. इसी बात का दुख प्रकट करने के लिए हम लोग एक साथ खड़े हुए हैं.

यह भी घटना : दरअसल, आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. बीते सोमवार को वह स्कूल में घर से पढ़ने के लिए गई थी. सीओ सिटी के नेतृत्व में फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी और घटना की छानबीन में जुट गई थी. छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि साक्ष्यों को स्कूल प्रशासन ने मिटा दिया. बीते गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल सोनम मिश्र निवासी खत्री टोला, चौक शहर कोतवाली और क्लास टीचर अभिषेक राय निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजा जहांपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया था. प्रिंसिपल के पास से छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था. इस मामले में सामने आया था कि मोबाइल मिलने पर छात्रा को प्रताड़ित किया गया था. पुलिस विवेचना और सीसीटीवी को देखने के बाद यह बात सामने आई कि लगभग सवा घंटे तक बच्ची को टार्चर किया गया. इसके बाद प्रिसिंपल के कमरे से निकलकर सीधे तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद है.

यह भी पढ़ें : किशोरी के साथ दुष्कर्म, पिता ने सहेलियों पर लगाया घर से बुला ले जाने का आरोप, 4 पर केस

आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ने प्रिसिंपल के टार्चर से प्रताड़ित हो कर तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मामले में स्कूल की प्रिसिंपल और क्लास टीचर को जेल भेज दिया गया है. शिक्षकों की गिरफ्तारी के खिलाफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था. मंगलवार को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के साथ ही चिल्ड्रेन कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांधकर विरोध जताया.

आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला.
आजमगढ़ छात्रा मौत का मामला.

चिल्ड्रेन कॉलेज की वाइस प्रिसिंपल सविता यादव ने काली पट्टी पहन विरोध जताते हुए कहा कि आज हमारा शिक्षक समुदाय डरा हुआ है और जब एक टीचर डरा हुआ और प्रेशर में होगा तो क्लास में खड़ा हो पाना मुश्किल होगा. आज हम लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो सवालों का जवाब देना मुश्किल हो गया है. वाइस प्रिसिंपल का कहना है कि हम अनुरोध करेंगे कि हम लोगों से ऐसे सवाल न उठाया जाएं. इसी बात का दुख प्रकट करने के लिए हम लोग एक साथ खड़े हुए हैं.

यह भी घटना : दरअसल, आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. बीते सोमवार को वह स्कूल में घर से पढ़ने के लिए गई थी. सीओ सिटी के नेतृत्व में फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी और घटना की छानबीन में जुट गई थी. छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि साक्ष्यों को स्कूल प्रशासन ने मिटा दिया. बीते गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल सोनम मिश्र निवासी खत्री टोला, चौक शहर कोतवाली और क्लास टीचर अभिषेक राय निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजा जहांपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया था. प्रिंसिपल के पास से छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था. इस मामले में सामने आया था कि मोबाइल मिलने पर छात्रा को प्रताड़ित किया गया था. पुलिस विवेचना और सीसीटीवी को देखने के बाद यह बात सामने आई कि लगभग सवा घंटे तक बच्ची को टार्चर किया गया. इसके बाद प्रिसिंपल के कमरे से निकलकर सीधे तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद है.

यह भी पढ़ें : किशोरी के साथ दुष्कर्म, पिता ने सहेलियों पर लगाया घर से बुला ले जाने का आरोप, 4 पर केस

Last Updated : Aug 8, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.