ETV Bharat / state

सदन में उठा सपा विधायकों के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला

सपा के सदस्य संग्राम सिंह ने आजमगढ़ में विधायकों के दल को जिलाधिकारी से मिलने से रोके जाने का मुद्दा सदन में उठाया. सपा विधायक ने आरोप सीओ पर आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने विधायकों के साथ बदसलूकी की. रामगोविंद चौधरी ने कहा इस मुद्दे को गंभीर बताया और कार्रवाई की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यूपी विधानसभा.
यूपी विधानसभा.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:15 PM IST

लखनऊः सपा विधायकों ने विधानसभा में आजमगढ़ के कोतवाल पर विधायकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. सदस्य ने कहा कि सपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल पुछले दिनों आजमगढ़ डीएम से समय लेकर उन्हें ज्ञापन देने गया था. बावजूद इसके कोतवाल ने विधायकों को रोक दिया.

विधायकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायक किसी भी दल का हो उसका सम्मान होना चाहिए. एमएलए का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव के बराबर होता है. उन्होंने कहा कि विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. ताकि प्रदेश भर में अधिकारियों को संदेश जाए. इससे जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को सहूलियत होगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वे मामले में पुलिस से रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें- गंगा सफाई में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का उठा मुद्दा, विधान परिषद में हंगामा


अलीगढ़ का मुद्दा भी सदन में उठा

अलीगढ़ में युवती की बलात्कार के बाद हत्या का मामला उठाया. बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद हत्या जैसे अपराध का नया रूप दिखाई दे रहा है. दलित बच्चियों के साथ कुछ ज्यादा ही इस तरह के अपराध हो रहे हैं. अलीगढ़ में इसी तरह का जघन्य अपराध हुआ है. वर्मा ने नियम 56 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. हालांकि इस पीठ ने उनकी इस सूचना को अग्राह्य कर दिया। चर्चा नहीं हुई.

लखनऊः सपा विधायकों ने विधानसभा में आजमगढ़ के कोतवाल पर विधायकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. सदस्य ने कहा कि सपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल पुछले दिनों आजमगढ़ डीएम से समय लेकर उन्हें ज्ञापन देने गया था. बावजूद इसके कोतवाल ने विधायकों को रोक दिया.

विधायकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधायक किसी भी दल का हो उसका सम्मान होना चाहिए. एमएलए का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव के बराबर होता है. उन्होंने कहा कि विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. ताकि प्रदेश भर में अधिकारियों को संदेश जाए. इससे जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को सहूलियत होगी. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वे मामले में पुलिस से रिपोर्ट मंगाकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें- गंगा सफाई में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का उठा मुद्दा, विधान परिषद में हंगामा


अलीगढ़ का मुद्दा भी सदन में उठा

अलीगढ़ में युवती की बलात्कार के बाद हत्या का मामला उठाया. बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद हत्या जैसे अपराध का नया रूप दिखाई दे रहा है. दलित बच्चियों के साथ कुछ ज्यादा ही इस तरह के अपराध हो रहे हैं. अलीगढ़ में इसी तरह का जघन्य अपराध हुआ है. वर्मा ने नियम 56 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. हालांकि इस पीठ ने उनकी इस सूचना को अग्राह्य कर दिया। चर्चा नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.