लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा मार्च मोटरसाइकिल रैली आज जीपीओ पार्क हजरतगंज से शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर समाप्त हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है. ये उत्सव एक राष्ट्र उत्सव बन गया है. होमगार्ड के जवान ब्लॉक स्तर से शूरू होकर यहां वृहद स्तर पर अपनी यात्रा लेकर पहुंचे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि देश के प्रति हर नागरिक का कर्तव्य है कि हमारी आज जो भी अस्मिता है वो देश की वजह से है. हम खुशहाल हैं तो इसलिए कि हम स्वतंत्र हैं. आजादी महोत्सव के साथ हर व्यक्ति को जोड़ने की प्रेरणा प्रधानमंत्री द्वारा मिली है. दुनिया की सबसे बड़ी महामारी में देश ने मिलकर लड़ाई लड़ी. स्वास्थ्यकर्मियों प्रशासन के हर तबके ने मिलकर लड़ाई लड़ी. परिणामस्वरूप हम आज सुरक्षा की गारंटी दे रह हैं और आजादी का महोत्सव मना रहे हैं. आजादी महोत्सव को लेकर उत्तरप्रदेश की ओर सबकी निगाहें थीं. यहां पुलिस का जवान हो या वरिष्ठ अधिकारी हर एक व्यक्ति इस अभियान के साथ स्वतः स्फूर्त भाव से जुड़ रहा है. समाज का हर तबका इससे जुड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि आज का दिन विभाजन विभीषिका के रूप में प्रदेश में मनाया जा रहा है सभी 75 जनपदो में उस विभीषिका को स्मरण करते हुए मौन यात्रा निकाली जा रही है. सोमवार को उल्लासपूर्ण रूप से आजादी का अमृत वर्ष मनाया जाएगा.
सीएम योगी कहा कि प्रधानमंत्री ने 25 वर्ष की कार्ययोजना अमृत काल का लक्ष्य हमारे सामने रखा है. हम अगले 25 वर्ष में कहां होंगे ये हमारे ऊपर दायित्व है. राज्य सरकार ने हर स्तर पर आपका साथ दिया, कोई भेदभाव नहीं किया. 2 साल पहले मैं आपके रैतिक परेड में शामिल हुआ, आपके भत्ते में वृद्धि की गई. होमगार्ड का जवान आज अगर दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसके लिए 5 लाख बीमा कवर दिया जा रहा है. अबतक 800 से अधिक परिवारों को ये लाभ दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड्स के जवानों की उपयोगिता हमको पता है. हमने उनकी सेवा का उपयोग किया. गृह विभाग और होमगार्ड विभाग साथ-साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. आजादी के कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम की आप सबको शुभकामनाएं. मेरा देश मेरे व्यक्तिगत पारिवारिक, सामाजिक जीवन से भी महत्वपूर्ण है. इस भाव से कार्य करें, अगले 25 वर्ष में हमारा प्रयास हो कि हमारा भारत दुनिया मे एक सशक्त छवि के साथ उभरेगा. इस विश्वास के साथ, सबको शुभकामनाएं... जयहिंद. इस अवसर पर कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर CM योगी ने बलिदानियों को किया नमन, करेंगे मौन पैदल मार्च