ETV Bharat / state

आयुष्मान मरीजों की अब हर बीमारी की होगी फ्री जांच, पैकेज में होगा बदलाव

आयुष्मान के मरीजों के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब उनकी हर बीमारी की फ्री में जांच हो सकेगी. इसके लिए इलाज के तय पैकेज में बदलाव होगा. केंद्र सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है.

आयुष्मान योजना
आयुष्मान योजना
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 12:50 PM IST

लखनऊ: आयुष्मान के मरीजों के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब उनकी हर बीमारी की फ्री में जांच हो सकेगी. इसके लिए इलाज के तय पैकेज में बदलाव होगा. केंद्र सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है. कारण, योजना का 40 फीसदी खर्चा स्टेट गवर्नमेंट को उठाना पड़ेगा. वहीं, यूपी सरकार जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है.

स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, करीब 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा. इससे मरीजों के इलाज में अड़चन नहीं आएगी. वहीं, पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, अभी तक आयुष्मान पैकेज में रेडियोलॉजी का 5 हजार रुपये का पैकेज तय था. इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे. वहीं, आमतौर पर निजी में एमआरआई जांच 4 से 5 हजार, पेट स्कैन 10 से 15 हजार में होता है. वहीं, बीमारी के पैकेज में समस्या जुड़ने पर जांच में पैसा अड़चन नहीं बनेगा.

स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह
स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह

यह भी पढ़ें: सावधान: दोबारा हावी हो रहीं पोस्ट कोविड बीमारियां, दवाएं हो रहीं बेअसर

1.18 करोड़ परिवार हैं लाभार्थी: यूपी में 1.18 करोड़ परिवार आयुष्मान योजना से जुड़े हैं. इन परिवारों में करीब छह करोड़ सदस्य हैं. योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त है. योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी स्टेट हेल्थ एजेंसी के पास है.

आयुष्मान योजना-

  • 23 सितम्बर 2018 में यूपी में शुरू हुई
  • 1004 सरकारी अस्पताल योजना से जुड़े
  • 1504 निजी अस्पताल योजना में शामिल
  • 1 लाख 26 हजार बेड आयुष्मान अस्पतालों में


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: आयुष्मान के मरीजों के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब उनकी हर बीमारी की फ्री में जांच हो सकेगी. इसके लिए इलाज के तय पैकेज में बदलाव होगा. केंद्र सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है. कारण, योजना का 40 फीसदी खर्चा स्टेट गवर्नमेंट को उठाना पड़ेगा. वहीं, यूपी सरकार जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है.

स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, करीब 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा. इससे मरीजों के इलाज में अड़चन नहीं आएगी. वहीं, पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, अभी तक आयुष्मान पैकेज में रेडियोलॉजी का 5 हजार रुपये का पैकेज तय था. इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे. वहीं, आमतौर पर निजी में एमआरआई जांच 4 से 5 हजार, पेट स्कैन 10 से 15 हजार में होता है. वहीं, बीमारी के पैकेज में समस्या जुड़ने पर जांच में पैसा अड़चन नहीं बनेगा.

स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह
स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह

यह भी पढ़ें: सावधान: दोबारा हावी हो रहीं पोस्ट कोविड बीमारियां, दवाएं हो रहीं बेअसर

1.18 करोड़ परिवार हैं लाभार्थी: यूपी में 1.18 करोड़ परिवार आयुष्मान योजना से जुड़े हैं. इन परिवारों में करीब छह करोड़ सदस्य हैं. योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त है. योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी स्टेट हेल्थ एजेंसी के पास है.

आयुष्मान योजना-

  • 23 सितम्बर 2018 में यूपी में शुरू हुई
  • 1004 सरकारी अस्पताल योजना से जुड़े
  • 1504 निजी अस्पताल योजना में शामिल
  • 1 लाख 26 हजार बेड आयुष्मान अस्पतालों में


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 25, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.