लखनऊ: एक बार फिर मड़ियांव पुलिस ने बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. तीन घण्टे चली पूछताछ में आयुष ने अपने ऊपर गोली चलवाने की बात से साफ इनकार कर दिया है और पत्नी अंकिता और साले आदर्श को जिम्मेदार ठहराया है. आयुष ने आदर्श पर जान लेने की नीयत से उस पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
आयुष ने पुलिस को बताया घटनाक्रम
पूछताछ में आयुष ने उस दिन का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है. पुलिस की माने तो आयुष का कहना है कि उस दिन घर पर वो उसकी पत्नी अंकिता और उसका भाई आदर्श मौजूद थे. अचानक दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया तो वो बाहर निकल आया. इतने में पीछे से आदर्श ने आकर उस पर दो फायर किए. एक गोली दीवार में तो दूसरी उसे पीछे से छूती हुई निकल गई.
पत्नी अंकिता को ठहराया जिम्मेदार
हमले के लिए आयुष ने आदर्श के साथ पत्नी अंकिता को भी जिम्मेदार ठहराया है. आयुष का कहना है कि पत्नी अंकिता के अफेयर की बात उसे पता चली, जिसके चलते पिछले एक माह से अधिक उसका झगड़ा चल रहा था. इतना ही नहीं आयुष से पूछताछ में पुलिस ने ये खुलासा किया है कि बयान के मुताबिक जिस पिस्टल से आयुष को आदर्श ने गोली मारी वो लाइसेंसी पिस्टल चन्दन गुप्ता की थी. जिसे आदर्श ने घर पर छुपाकर रखी हुई थी. जिसकी उसे कोई जानकारी भी नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस
मामले में पुलिस ने फोन कर चन्दन को भी बुलाया तो उसने कानपुर होने की बात कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है. जिसके बाद अब पुलिस चन्दन को नोटिस जारी कर उसे बयान के लिए थाने बुलाने की तैयारी में है. इसके साथ ही आयुष की पत्नी अंकिता के साथ जेल गए भाई आदर्श से भी पुलिस पूछताछ करेगी. ताकि आयुष के आरोपों को वेरिफाई किया जा सके.