लखनऊः अयोध्या के विवादित ढांचा को ढहाए जाने के आपराधिक मामले में कोर्ट ने अभियोजन की गवाही पूरी कर ली. मुख्य विवेचक एम नारायणन से लालकृष्ण आडवाणी और कल्याण सिंह समेत सभी अभियुक्तों की ओर से जिरह के बाद अभियोजन की गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई. सीबीआई की ओर से इस मामले में कुल 351 गवाह पेश किए गए. विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव ने अब इस मामले में अभियुक्तों का बयान दर्ज करने के लिए 24 मार्च की तारीख तय की है.
कोर्ट ने पहले दिन अभियुक्त चंपत राय बंसल, लल्लू सिंह और प्रकाश शर्मा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया है. 19 दिसंबर 2019 से सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) में मुख्य विवेचक और सीबीआई के तत्कालीन ज्वॉइंट डायरेक्टर एम नारायणन की गवाही के बाद उनसे बचाव पक्ष के वकीलों की जिरह चल रही थी.