लखनऊ: कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान क्षेत्रीय पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी और क्षेत्रीय व्यापारी भी मौजूद रहे. हजरतगंज इलाके की नरही बाजार समेत कई जगहों पर रैली निकाली गई और लोगों को मास्क बाटें गए.
रैली के दौरान दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की गई. रैली के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, डीसीपी सेंटर सोमेन वर्मा, एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा, एसीपी राघवेंद्र मिश्रा, चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह समेत तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे.
मंच से बोले पुलिस अधिकारी
जागरूकता रैली के बाद डीसीपी सेंटर सोमेन वर्मा ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों की अनदेखी करने वाले लोगों को मास्क पहनाया. उन्होंने ऐसे लोगों को लापरवाही न बरतने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर कोरोना से लड़ाई लड़ी जा रही है ऐसे में वह भी शासन और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें.
व्यापारी नेता ने की मास्क लगाने की अपील
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रैली के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. संजय गुप्ता ने बताया कि लगातार देखने में आ रहा है कि लोगों ने मास्क पहनने से दूरी बना ली है. लोगों की लापरवाही से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.