लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में स्थानीय विधायक नीरज बोरा की ओर से शनिवार को शाम 5 बजे मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही जगह-जगह स्टाॅल लगाकर अभियान शुरू किया गया है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों के मतदाता पहचान पत्र बनाए जा सकें.
विधायक नीरज बोरा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. जिससे कि सभी मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया जा सकें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के निरीक्षण को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिन मतदाताओं का नाम किसी कारण से मतदाता सूची से हट गया है. ऐसे सभी मतदाता अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं.