ETV Bharat / state

Awards of UP Urdu Academy : यूपी उर्दू अकादमी ने पुरस्कारों की घोषणा की, दिल्ली के दो प्रोफेसरों को सर्वोच्च सम्मान - Uttar Pradesh Urdu Academy

उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी ने वर्ष 2019 और 2021 के पुरस्कारों की घोषणा (Awards of UP Urdu Academy) कर दी है. अकादमी का सर्वोच्च मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिल्ली के प्रो. अब्दुल हक व वर्ष 2021 के लिए दिल्ली के ही प्रो. अतीकुल्लाह को दिया जाएगा.

म
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 1:18 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी ने वर्ष 2019 और 2021 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. बुधवार को हुई अकादमी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में वर्ष 2019 और 2021 के लिए 19-19 पुरस्कारों की घोषणा की गई. अकादमी का सर्वोच्च मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिल्ली के प्रो. अब्दुल हक व वर्ष 2021 के लिए दिल्ली के ही प्रो. अतीकुल्लाह को दिया जाएगा. पुरस्कार स्वरूप साहित्यकार को पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाती है. वर्ष 2020 के पुरस्कार पूर्व में घोषित किए जा चुके है.

अकादमी पुरस्कार में एक लाख रुपये धनराशि का मजमूई अदबी खिदमात के लिए वर्ष 2019 के पुरस्कार शायरी के लिए वाराणसी के अशअर रामनगरी, फिक्श के लिए अलीगढ़ के अहमद रशीद, मसूद हसन रजवी पुरस्कार अलीगढ़ के प्रो. शहाबुद्दीन साकिब, एहतेशाम हुसैन बराए तनकीद प्रयागराज के डाॅ. फखरुल करीम, बाबा-ए-उर्दू मौलवी हक पुरस्कार गोरखपुर के सलाम फैजी, बराए अदब अत्फाल वाराणसी के शाद अब्बासी, साइंस-तर्जुमा व दीगर उलूम आजमगढ़ के हकीम वसीम आजमी को दिया गया. यही पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए क्रमश: संभल के डाॅ. तारिक कमर, प्रयागराज की शाइस्ता फाखरी, वाराणसी के प्रो. नसीम अहमद, अलीगढ़ के प्रो. खुर्शीद, गोखपुर के लिए सैयद फरीद अहमद, गाजीपुर के एहतेशामुद्दीन सिद्दीकी एवं सीतापुर के एहसन अयूबी को मिलेगा. एक लाख रुपये धनराशि का डाॅ. सुगरा मेंहदी पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए गोरखपुर के वफा गोरखपुरी, अलीगढ़ की प्रो. नीलम फरजाना, वर्ष 2021 के लिए गोरखपुर के महेश अश्क, वाराणसी के प्रो. रफत जमाल को मिलेगा. डेढ़ लाख रुपये धनराशि का अमीर खुसरो पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए अलीगढ़ के प्रो.सैयद मो. हाशिम.

वर्ष 2021 के लिए आजमगढ़ के प्रो. इश्तियाक अहमद जिल्ली को मिलेगा. एक रुपए धनराशि का प्रेमचन्द पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए लखनऊ के प्रो. तारिक सईद, वर्ष 2021 के लिए अलीगढ़ के डॉ. खालिद सैफुल्लाह को मिलेगा. डेढ़ लाख रुपये धनराशि का प्रो. मो. हसन पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए वाराणसी से डाॅ. नफीस बानो, वर्ष 2021 के लिए गोरखपुर के प्रो.फिरोज अहमद, 25 हजार की पुरस्कार धनराशि के लिए मुंशी नवल किशोर पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए मुम्बई की नया परख, वर्ष 2021 के लिए भदोही की सबक उर्दू, पचास हजार रुपये धनराशि का सहाफत पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए प्रिंट मीडिया में गोरखपुर के लिए एहतेशाम अफसर, इलेक्ट्रानिक मीडिया में मऊ के एस फरहान, वर्ष 2021 के लिए बहराइच के हनीफ खान, प्रयासगराज के मुश्ताक अहमद, 50 हजार रुपये धनराशि के लिए नौजवान सहाफी पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए प्रिंट मीडिया में संत कबीर नगर के मो. आरिफ, सहारनपुर से डाॅ. शगुफ्ता यासमीन, वर्ष 2021 के लिए प्रयागराज के लिए आसिफ जाफरी, गोंडा के मो. अतीक, 25 हजार रुपये धनराशि के लिए किताबत पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए अलीगढ़ के साजिद हुसैन एवं वर्ष 2021 के लिए प्रयागराज के रियाज अहमद को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Train Services From Lucknow : डालीगंज से संचालित होगी लखनऊ-सीतापुर और लखनऊ-मैलानी पैसेंजर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी ने वर्ष 2019 और 2021 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. बुधवार को हुई अकादमी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में वर्ष 2019 और 2021 के लिए 19-19 पुरस्कारों की घोषणा की गई. अकादमी का सर्वोच्च मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिल्ली के प्रो. अब्दुल हक व वर्ष 2021 के लिए दिल्ली के ही प्रो. अतीकुल्लाह को दिया जाएगा. पुरस्कार स्वरूप साहित्यकार को पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाती है. वर्ष 2020 के पुरस्कार पूर्व में घोषित किए जा चुके है.

अकादमी पुरस्कार में एक लाख रुपये धनराशि का मजमूई अदबी खिदमात के लिए वर्ष 2019 के पुरस्कार शायरी के लिए वाराणसी के अशअर रामनगरी, फिक्श के लिए अलीगढ़ के अहमद रशीद, मसूद हसन रजवी पुरस्कार अलीगढ़ के प्रो. शहाबुद्दीन साकिब, एहतेशाम हुसैन बराए तनकीद प्रयागराज के डाॅ. फखरुल करीम, बाबा-ए-उर्दू मौलवी हक पुरस्कार गोरखपुर के सलाम फैजी, बराए अदब अत्फाल वाराणसी के शाद अब्बासी, साइंस-तर्जुमा व दीगर उलूम आजमगढ़ के हकीम वसीम आजमी को दिया गया. यही पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए क्रमश: संभल के डाॅ. तारिक कमर, प्रयागराज की शाइस्ता फाखरी, वाराणसी के प्रो. नसीम अहमद, अलीगढ़ के प्रो. खुर्शीद, गोखपुर के लिए सैयद फरीद अहमद, गाजीपुर के एहतेशामुद्दीन सिद्दीकी एवं सीतापुर के एहसन अयूबी को मिलेगा. एक लाख रुपये धनराशि का डाॅ. सुगरा मेंहदी पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए गोरखपुर के वफा गोरखपुरी, अलीगढ़ की प्रो. नीलम फरजाना, वर्ष 2021 के लिए गोरखपुर के महेश अश्क, वाराणसी के प्रो. रफत जमाल को मिलेगा. डेढ़ लाख रुपये धनराशि का अमीर खुसरो पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए अलीगढ़ के प्रो.सैयद मो. हाशिम.

वर्ष 2021 के लिए आजमगढ़ के प्रो. इश्तियाक अहमद जिल्ली को मिलेगा. एक रुपए धनराशि का प्रेमचन्द पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए लखनऊ के प्रो. तारिक सईद, वर्ष 2021 के लिए अलीगढ़ के डॉ. खालिद सैफुल्लाह को मिलेगा. डेढ़ लाख रुपये धनराशि का प्रो. मो. हसन पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए वाराणसी से डाॅ. नफीस बानो, वर्ष 2021 के लिए गोरखपुर के प्रो.फिरोज अहमद, 25 हजार की पुरस्कार धनराशि के लिए मुंशी नवल किशोर पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए मुम्बई की नया परख, वर्ष 2021 के लिए भदोही की सबक उर्दू, पचास हजार रुपये धनराशि का सहाफत पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए प्रिंट मीडिया में गोरखपुर के लिए एहतेशाम अफसर, इलेक्ट्रानिक मीडिया में मऊ के एस फरहान, वर्ष 2021 के लिए बहराइच के हनीफ खान, प्रयासगराज के मुश्ताक अहमद, 50 हजार रुपये धनराशि के लिए नौजवान सहाफी पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए प्रिंट मीडिया में संत कबीर नगर के मो. आरिफ, सहारनपुर से डाॅ. शगुफ्ता यासमीन, वर्ष 2021 के लिए प्रयागराज के लिए आसिफ जाफरी, गोंडा के मो. अतीक, 25 हजार रुपये धनराशि के लिए किताबत पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए अलीगढ़ के साजिद हुसैन एवं वर्ष 2021 के लिए प्रयागराज के रियाज अहमद को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Train Services From Lucknow : डालीगंज से संचालित होगी लखनऊ-सीतापुर और लखनऊ-मैलानी पैसेंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.