लखनऊ: अवध महोत्सव का उद्घाटन कल यानी 5 फरवरी को मेयर संयुक्ता भाटिया करेंगी. अवध महोत्सव सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलेगा. प्रगति पर्यावरण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह की अगुवाई में अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल 2021 का आयोजन आशियाना रेल नगर कॉलोनी के सेक्टर जे में किया जा रहा है. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
10 कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान उत्तर प्रदेश का जो भाग प्राचीन काल में कौशल कहलाता था, उसकी ही राजधानी अयोध्या थी. अवध शब्द अयोध्या से ही विकसित हुआ है. सांस्कृतिक रूप से उस अवध क्षेत्र में वर्तमान बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, अकबरपुर, सुलतानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, कानपुर देहात व बहराइच शामिल हैं.
यूपी महोत्सव की अपार सफलता के बाद पहली बार अयोध्यापति राम के छोटे भाई बीरवर लक्ष्मण के लक्ष्मण पुरी में अवध महोत्सव का वृहद आयोजन किया जा रहा है. इसमें मिशन शक्ति के तहत अवध रत्न अवॉर्ड भी दिए जाएंगे. करोना में आपदा काल में भी सेवा काल में तत्पर रहने वाले 10 कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.
अवध महोत्सव में लगेगा हस्तशिल्प मेला
अवध महोत्सव में अवध के हस्तशिल्पयों के हुनर को देखने और उनकी कलाकृतियां खरीदने का भी अवसर मिलेगा. महोत्सव में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, खादी ग्राम उद्योग, नाबार्ड स्वयं सहायता समूह के साथ-साथ इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक के भी स्टॉल होंगे. किताब बैंक अन्य आकर्षण का केंद्र बनेगा. दैनिक प्रयोग में आने वाली क्रॉकरी और फर्नीचर से लेकर खिलौने, कपड़े, अचार पापड़ के भी स्टॉल लगाए जाएंगे.
अवध मिस और अवध मिसेज-शो भी होगा
अवध के परिधानों और संस्कारों पर आधारित अवध मिस, मिस्टर यूपी के साथ ही अवध मिसेज और मिसेज यूपी का दिलचस्प शो भी आयोजित होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकतर कार्यक्रम अवधी संस्कृति और अवध पति राम के संदेशों पर आधारित होंगे. कवि सम्मेलन नाटक जादू और कठपुतली का शो भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अवध महोत्सव से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए अवध महोत्सव के फेसबुक लिंक का प्रयोग सजीव प्रसारण के लिए किया जाएगा.
रोजगार के अवसर भी देगा महोत्सव
प्रगति पर्यावरण संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने बताया कि महोत्सव में पराग का एक स्टॉल लगेगा, जिसमें पराग के विशेष सचिव रवि शंकर गुप्ता शिरकत करेंगे. पराग डेयरी में काम करने के इच्छुक लोग अपना बायोडाटा पराग स्टॉल पर जमा कराएंगे. इसके बाद उन्हें पराग की ओर से रोजगार दिया जाएगा.
अवध महोत्सव के आयोजक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में लगाए जाने वाले स्टॉलों पर उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध होंगे. हैंडीक्राफ्ट का सामान है, वो अन्य महोत्सव के मुकाबले 20 प्रतिशत तक सस्ता होगा. बच्चों के लिए झूलों का विशेष तौर से प्रबंध किया गया है और झूलों के रेट का भी विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही साथ मेले में आए लोगों के लिए फूड कोर्ट बनाया गया है, जिसमें अवध क्षेत्र के लोकप्रिय व्यंजनों का स्वाद मिलेगा.