ETV Bharat / state

लखनऊ: हाईकोर्ट अधिवक्ता के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने शुरू की सहायता योजना - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एम्प्लाइज हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्तों के क्लर्कों और स्टाफ के लिए अवध बार एसोसिएशन ने सहायता योजना की शुरुआत की है. इसकी जानकारी अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने दी.

etv bharat
अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:23 PM IST

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने एक सहायता योजना शुरू की है, जिसके तहत क्लर्कों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए 50 हजार व मौत हो जाने पर उनके वारिसों को दो लाख रुपये की मदद की जाएगी. इसी प्रकार बार एसोसिएशन ने अपने स्टाफ के लिए भी ऐसी ही एक अन्य सहायता योजना की शुरूआत की है.

जानकारी देते अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष.

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि शपथ पत्र पर डिजिटल फोटो लगाने की शुरूआत इसी वर्ष हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई है, जिसका शुल्क 70 रुपये लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि में से पांच-पांच रुपये अधिवक्ताओं के क्लर्कों व बार के स्टाफ के लिए बनाई गई योजना में दिए जा रहे हैं. योजनाओं का नाम एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एम्प्लाइज हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 है.

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष 9 से 10 लाख रुपये तक का योगदान बार की ओर से इन दोनों योजनाओं के लिए दिया जाएगा. योजना का लाभ अप्रैल 2020 से मिलने लगेगा. वहीं बार अध्यक्ष की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अधिवक्ताओं के 500 नए चैम्बर लगभग बनकर तैयार हैं, जल्द ही इनका आवंटन भी शुरू होगा. साथ ही जो चैम्बर बनकर तैयार हो चुके हैं, उनमें एयर कंडीशन की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी.

आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बार को एक करोड़ रुपये सांसद निधि से प्रदान किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है, जिससे बार की लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. वार्ता के दौरान बार के संयुक्त सचिव रिषभ त्रिपाठी, विजय अस्थाना व अनगद विश्वकर्मा भी मौजूद रहे.

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने एक सहायता योजना शुरू की है, जिसके तहत क्लर्कों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए 50 हजार व मौत हो जाने पर उनके वारिसों को दो लाख रुपये की मदद की जाएगी. इसी प्रकार बार एसोसिएशन ने अपने स्टाफ के लिए भी ऐसी ही एक अन्य सहायता योजना की शुरूआत की है.

जानकारी देते अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष.

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि शपथ पत्र पर डिजिटल फोटो लगाने की शुरूआत इसी वर्ष हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई है, जिसका शुल्क 70 रुपये लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि में से पांच-पांच रुपये अधिवक्ताओं के क्लर्कों व बार के स्टाफ के लिए बनाई गई योजना में दिए जा रहे हैं. योजनाओं का नाम एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एम्प्लाइज हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 है.

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष 9 से 10 लाख रुपये तक का योगदान बार की ओर से इन दोनों योजनाओं के लिए दिया जाएगा. योजना का लाभ अप्रैल 2020 से मिलने लगेगा. वहीं बार अध्यक्ष की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अधिवक्ताओं के 500 नए चैम्बर लगभग बनकर तैयार हैं, जल्द ही इनका आवंटन भी शुरू होगा. साथ ही जो चैम्बर बनकर तैयार हो चुके हैं, उनमें एयर कंडीशन की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी.

आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बार को एक करोड़ रुपये सांसद निधि से प्रदान किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है, जिससे बार की लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. वार्ता के दौरान बार के संयुक्त सचिव रिषभ त्रिपाठी, विजय अस्थाना व अनगद विश्वकर्मा भी मौजूद रहे.


(नोट- बाइट आनंद मणि त्रिपाठी live u से भेजी गई है)

अधिवक्ताओं के क्लर्कों के लिए अवध बार ने शुरू की सहायता योजना
बार स्टाफ को भी मिलेगा फाएदा
विधि संवाददाता
लखनऊ
। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने एक सहायता योजना शुरू की है, जिसके तहत क्लर्कों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए 50 हजार व मृत्यु हो जाने पर उनके वारिसों को दो लाख रुपये की मद की जाएगी। इसी प्रकार बार ने अपने स्टाफ के लिए भी ऐसी ही एक अन्य सहायता योजना की शुरूआत की है।
    यह जानकारी अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र पर डिजिटल फोटो लगाने की शुरूआत इसी वर्ष हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई है, जिसका शुल्क 70 रुपये लिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि में से पांच-पांच रुपये अधिवक्ताओं के क्लर्कों व बार के स्टाफ के लिए बनाई गई योजना में दिए जा रहे हैं। योजनाओं का नाम एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एम्प्लाइज हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 9 से 10 लाख रुपये तक का योगदान बार की ओर से इन दोनों योजनाओं के लिए किये जाएगा। योजना का लाभ अप्रैल 2020 से मिलने लगेगा। वहीं बार अध्यक्ष की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि अधिवक्ताओं के 500 नए चैम्बर लगभग बनकर तैयार हैं, जल्द ही इनका आवंटन भी शुरू होगा। जो चैम्बर बनकर तैयार हो चुके हैं, उनमें एसी की व्यवस्था भी जल्द होने का उन्होंने विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बार को एक करोड़ रुपये सांसद निधि से प्रदान किये जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है, जिससे बार की लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। वार्ता के दौरान बार के संयुक्त सचिव रिषभ त्रिपाठी, विजय अस्थाना व अनगद विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।       

--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.