लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए बनी समन्वय समिति सभी गैर भाजपाई दलों के संपर्क में है. जिसमें "बहुजन समाज पार्टी" भी शामिल है. इंडिया गठबंधन की अब तक चार बैठकें हुई हैं. इसके बाद समन्वय समिति का गठन किया गया है. जो सभी दलों के साथ साझा कार्यक्रम बनाने में जुटी हुई है. जिसमें सभी विरोधी दलों को साथ लाने की तैयारी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के अपने यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक में यह बात कही. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पुराने जीत और हार को मायने नहीं रखा जाएगा. मौजूदा समय में भाजपा से लड़ने के लिए जो भी जरूरी होगा वह गठबंधन में लागू किया जाएगा.
अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी जोनल संवाद अभियान शुरू करने जा रही है. संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना है. इसके लिए पूरे प्रदेश को 6 जोन में बांटा गया है. आगामी 11 जनवरी से पश्चिम ज़ोन का संवाद मेरठ, 12 को बुंदेलखंड ज़ोन का संवाद कानपुर में 13 को, बृज जोन का संवाद मथुरा में 16 को, पूर्वांचल जोन का संवाद गोरखपुर में, 17 को प्रयागराज ज़ोन का संवाद वाराणसी में और 18 को अवध जोन का संवाद लखनऊ में होगा. इसमें पार्टी की वैचारिक मुद्दों को उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही भाजपा की नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति का खुलासा किया जाएगा.
यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि मणिपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में 14 जनवरी को प्रत्येक जिले में शाम 6:00 बजे से एक मसाला न्याय यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा हर जिले में 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए समाप्त होगी. प्रदेश में निष्क्रिय पड़े सभी पदाधिकारी को हटाया जाएगा उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला और शहर अध्यक्षों तथा कांग्रेस के सभी आनुवांशिक संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बैठक में रिक्त पदों को भरने तथा निष्क्रिय पदाधिकारी को हटाकर नई नियुक्ति करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलों में बूथ पर बीएलए की नियुक्ति भी की जाएगी. साथ ही डोनेट फॉर देश की मुहिम के तहत आर्थिक सहयोग के लिए व्यापक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं.
लखनऊ पहुंचे यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने राम मंदिर के लिए कही यह बात