लखनऊः राजधानी लखनऊ के नाका चारबाग एस्टेट स्थित अवध होटल विराट इंटरनेशनल और एसजेएस इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 12 जनवरी को होटल को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद होटल मालिक ने खुद ही होटल की बिल्डिंग को गिराना शुरू कर दिया है.
12 मजदूर तोड़ रहे होटल
करीब 12 मजदूर होटल की छत पर चढ़कर हथौड़े से बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर चुके हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते को भी कार्रवाई करनी है. 19 जून 2018 को इन्हीं दोनों होटल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इन होटलों पर कार्रवाई की जानी थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और नाराजगी के बाद अभियंता और दोषी अधिकारियों के नाम तय किए जा रहे हैं. अब होटल को गिराना भी शुरू किया जा चुका है.
मजदूरों के पास नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
करीब एक दर्जन मजदूर बिल्डिंग की छत पर चढ़कर होटल को हथौड़ों से तोड़ रहे हैं. इन मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में इनकी जान को खतरा बना हुआ है. इन लोगों ने बिल्डिंग को तोड़ते हुए बचाव के लिए न तो हेलमेट लगाया है और न ही सुरक्षा के अन्य किसी उपाय को अपनाया है.
कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं नाम
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस मामले में जिम्मेदार अभियंताओं की लिस्ट शासन को भेजी है. इस अवैध होटल में 19 जून 2018 को आग लग गई थी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया गया था. इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने सभी जिम्मेदारों को इस कार्रवाई में शामिल करने की मांग की है.
एलडीए भी करेगा कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी होटल को गिराना है. अधिकारी कह रहे हैं कि अवैध होटल को भवन स्वामी ने गिराना शुरू कर दिया है. वह लोग इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं और उनके स्तर पर भी होटल को गिराने का काम किया जाएगा.