लखनऊ: कोविड-19 के संकट की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी का सामना कर रहा है, लेकिन ऑटोमोबाइल कारोबारी नवरात्रि में उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि सुस्त पड़ी बाजार में रौनक आ सकती है. कई कंपनियों की कार 1-2 महीने की वेटिंग में भी चल रही है और लोगों ने अपनी बुकिंग काफी पहले से करवा रखी है.
कारोबारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद
ऑटो मोबाइल सेक्टर के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन ना हो तो जैसा सोचा है बाजार वैसा ही हो सकता है. पिछले 1 साल से मंदी का सामना कर रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर को कुछ उम्मीद जगी है. ज्यादातर लोग नवरात्रि के शुभ अवसर पर गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करते हैं. ऐसे में नवरात्र के शुरू होने पर अब व्यापार बेहतर होने की उम्मीद कारोबारियों में जगी है.
इसे भी पढ़ें: फिर लौटा कोरोना का खौफ, दिल्ली-मुंबई से आ रही ट्रेनें फुल, खिड़कियों से घुस रहे यात्री
कोरोना नियमों का पालन करते हुए करेंगे व्यापार
ऑटो मोबाइल सेक्टर से जुड़े शैलेन्द्र शुक्ला कहते हैं कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए शोरूम में जो गाड़ियों की बुकिंग हुई है, उनकी डिलीवरी के लिए बकायदा कस्टमर को समय का स्लॉट बुक कर दिया गया है. जिससे किसी प्रकार का ना कोई संकट हो और डिलीवरी भी हो जाए. साथ ही उनका धंधा भी चलता रहे. उनका कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए व्यापार हम कर रहे हैं.