ETV Bharat / state

ई-ऑटो विक्रेता खरीदारों से कर रहे अतिरिक्त 50 हजार रुपये की वसूली, यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत

ई-ऑटो विक्रेता खरीदारों से अतिरिक्त 50 हजार रुपये की वसूली (Complaint to UP Transport Commissioner) कर रहे हैं. इस बात को लेकर सोमवार को खरीदारों ने यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत की.

Etv Bharat
यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत Complaint to UP Transport Commissioner Auto sellers taking additional Rs 50000 लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह लखनऊ आरटीओ कार्यालय एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:05 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:24 AM IST

लखनऊ: ई-ऑटो थ्री व्हीलर पर चार्जर और अन्य सुविधाओं के नाम पर डीलर की ओर से ज्यादा पैसे की वसूली (Auto sellers taking additional Rs 50000) की जा रही है. इसकी शिकायत (Complaint to UP Transport Commissioner) सोमवार को टेम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह से सोमवार को की.

लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने आरोप लगाया कि पियाजिओ ई-ऑटो थ्रीव्हीलर के डीलर गोयल मोटर सेल्स ने करीब 50 हजार रुपये अधिक पैसा वसूला है. उन्होंने बताया कि अब तक 600 ई-ऑटो बेचे गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की फीस की मदों के नाम पर पर ही 7800 रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. इसी तरह इंश्योरेंस के नाम पर भी अतिरिक्त 2800 रुपये, एक्सेसीरीज के नाम पर 3000 रुपये और चार्जर व अर्थिंग लगाने के नाम पर 34 हजार रुपये की अधिक वसूली की जा रही है. उन्होंने अवैध वसूली की जांच कर ट्रेड लाइसेंस निरस्त किये जाने की मांग की. इस मौके पर कई यूनियन के नेता जिनमें किशोर वर्मा, नौशाद अली और राजेश राज शामिल थे.


बता दें कि गोयल मोटर सेल्स कृष्णा नगर में है. इसकी शिकायत पहले भी लखनऊ आरटीओ कार्यालय में की जा चुकी है. एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने जांच करने की बात कही थी. कोड लॉक किए जाने की बात कही थी. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार की तरफ से इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

अब एक बार फिर कई यूनियन के नेताओं की यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत के बाद अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बन गया है कि वह इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई करें. यूनियन नेताओं का कहना है कि जिन खरीदारों को आरटीओ फीस के नाम पर ठगा गया है, उनके पैसे भी वापस किए जाएं. साथ ही परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने के एवज में ट्रेड भी निरस्त किया जाए.

ये भी पढ़ें- अब वायरलेस पर यूपी पुलिस नहीं बोलेगी हैलो अल्फा-ब्रेवो-चार्ली, POC ऐप से दिये जाएंगे मैसेज

लखनऊ: ई-ऑटो थ्री व्हीलर पर चार्जर और अन्य सुविधाओं के नाम पर डीलर की ओर से ज्यादा पैसे की वसूली (Auto sellers taking additional Rs 50000) की जा रही है. इसकी शिकायत (Complaint to UP Transport Commissioner) सोमवार को टेम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह से सोमवार को की.

लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने आरोप लगाया कि पियाजिओ ई-ऑटो थ्रीव्हीलर के डीलर गोयल मोटर सेल्स ने करीब 50 हजार रुपये अधिक पैसा वसूला है. उन्होंने बताया कि अब तक 600 ई-ऑटो बेचे गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की फीस की मदों के नाम पर पर ही 7800 रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. इसी तरह इंश्योरेंस के नाम पर भी अतिरिक्त 2800 रुपये, एक्सेसीरीज के नाम पर 3000 रुपये और चार्जर व अर्थिंग लगाने के नाम पर 34 हजार रुपये की अधिक वसूली की जा रही है. उन्होंने अवैध वसूली की जांच कर ट्रेड लाइसेंस निरस्त किये जाने की मांग की. इस मौके पर कई यूनियन के नेता जिनमें किशोर वर्मा, नौशाद अली और राजेश राज शामिल थे.


बता दें कि गोयल मोटर सेल्स कृष्णा नगर में है. इसकी शिकायत पहले भी लखनऊ आरटीओ कार्यालय में की जा चुकी है. एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने जांच करने की बात कही थी. कोड लॉक किए जाने की बात कही थी. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार की तरफ से इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

अब एक बार फिर कई यूनियन के नेताओं की यूपी परिवहन आयुक्त से शिकायत के बाद अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बन गया है कि वह इस मामले की निष्पक्षता से जांच कर कार्रवाई करें. यूनियन नेताओं का कहना है कि जिन खरीदारों को आरटीओ फीस के नाम पर ठगा गया है, उनके पैसे भी वापस किए जाएं. साथ ही परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने के एवज में ट्रेड भी निरस्त किया जाए.

ये भी पढ़ें- अब वायरलेस पर यूपी पुलिस नहीं बोलेगी हैलो अल्फा-ब्रेवो-चार्ली, POC ऐप से दिये जाएंगे मैसेज

Last Updated : Aug 29, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.