ETV Bharat / state

श्रवण साहू हत्याकांड के आरोपी अकील का ऑडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:37 AM IST

श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में बंद अकील का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह ठाकुरगंज में प्रापर्टी डीलर का काम कर रहे शरजील रहमान से कचहरी में आकर मिलने की बात कह रहा है. ऑडियो की बाबत शरजील रहमान ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.

आरोपी अकील का ऑडियो हुआ वायरल
आरोपी अकील का ऑडियो हुआ वायरल

लखनऊ: श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में हरदोई जिला जेल में बंद अकील अहमद का शनिवार को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो 5 मार्च का बताया जा रहा है. वॉयरल ऑडियो में अकील ने मूलरूप से रायबरेली निवासी और ठाकुरगंज में प्रापर्टी डीलर का काम कर रहे युवक शरजील से पेशी के दौरान कचहरी में मिलने को कह रहा है. घटना के वक्त वह अपने ऑफिस में बैठा था. युवक ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस तहरीर मिलने इंकार कर रही है. जबकि, हरदोई जेल प्रशासन ने 5 मार्च को अकील के पेशी पर कचहरी जाने की बात स्वीकारी है.

क्या है पूरा मामला
हरदोई जेल अधीक्षक बृजेश सिंह के मुताबिक, श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में बंद अकील शुक्रवार को हरदोई से लखनऊ पेशी पर गया था. वह पांच मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे वह लखनऊ में पेशी के लिए निकला था. शाम छह बजे वह जेल में दाखिल हुआ. ऑडियो में पीड़ित की ओर से पूछा जा रहा है कि किस सिलसिले में मिलना है. इस पर अकील कह रहा है कि मिलकर बताएंगे. पीड़ित शरजील रहमान ने अकील से कहा कि वह खुद आकर उनसे मिल ले. इस पर अकील कहता है कि मैं तो जेल में बंद हूं. तुम ही कचहरी आकर मिल लेना.ऑडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है. इसे लेकर शरजील रहमान ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. आरोप है कि पांच मार्च को जब वह ठाकुरगंज स्थित ऑफिस में बैठे थे, उसी समय एक नंबर से फोन आया था.

मामले में है बंद
16 अक्टूबर 2013 को श्रवण साहू के बेटे आयुष की अकील ने साथी संग मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले की पैरवी श्रवण कर रहे थे. जमानत पर छूटे अकील ने 10 जनवरी 2017 को पारा पुलिस, क्राइम ब्रांच संग साजिश के तहत चार युवकों को गिरफ्तार कराया. इसके बाद 12 जनवरी को अकील ने श्रवण साहू के खिलाफ सुपारी देकर हत्या करवाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 14 जनवरी को पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद फर्जी गुडवर्क करने वाले स्वॉट टीम के तत्कालीन प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त कर कर दिए गए. इस बीच एक फरवरी को अकील ने शूटर भेजकर श्रवण की हत्या करा दी थी.

लखनऊ: श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में हरदोई जिला जेल में बंद अकील अहमद का शनिवार को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो 5 मार्च का बताया जा रहा है. वॉयरल ऑडियो में अकील ने मूलरूप से रायबरेली निवासी और ठाकुरगंज में प्रापर्टी डीलर का काम कर रहे युवक शरजील से पेशी के दौरान कचहरी में मिलने को कह रहा है. घटना के वक्त वह अपने ऑफिस में बैठा था. युवक ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस तहरीर मिलने इंकार कर रही है. जबकि, हरदोई जेल प्रशासन ने 5 मार्च को अकील के पेशी पर कचहरी जाने की बात स्वीकारी है.

क्या है पूरा मामला
हरदोई जेल अधीक्षक बृजेश सिंह के मुताबिक, श्रवण साहू हत्याकांड के आरोप में बंद अकील शुक्रवार को हरदोई से लखनऊ पेशी पर गया था. वह पांच मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे वह लखनऊ में पेशी के लिए निकला था. शाम छह बजे वह जेल में दाखिल हुआ. ऑडियो में पीड़ित की ओर से पूछा जा रहा है कि किस सिलसिले में मिलना है. इस पर अकील कह रहा है कि मिलकर बताएंगे. पीड़ित शरजील रहमान ने अकील से कहा कि वह खुद आकर उनसे मिल ले. इस पर अकील कहता है कि मैं तो जेल में बंद हूं. तुम ही कचहरी आकर मिल लेना.ऑडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है. इसे लेकर शरजील रहमान ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. आरोप है कि पांच मार्च को जब वह ठाकुरगंज स्थित ऑफिस में बैठे थे, उसी समय एक नंबर से फोन आया था.

मामले में है बंद
16 अक्टूबर 2013 को श्रवण साहू के बेटे आयुष की अकील ने साथी संग मिलकर हत्या कर दी थी. इस मामले की पैरवी श्रवण कर रहे थे. जमानत पर छूटे अकील ने 10 जनवरी 2017 को पारा पुलिस, क्राइम ब्रांच संग साजिश के तहत चार युवकों को गिरफ्तार कराया. इसके बाद 12 जनवरी को अकील ने श्रवण साहू के खिलाफ सुपारी देकर हत्या करवाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 14 जनवरी को पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद फर्जी गुडवर्क करने वाले स्वॉट टीम के तत्कालीन प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त कर कर दिए गए. इस बीच एक फरवरी को अकील ने शूटर भेजकर श्रवण की हत्या करा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.