लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की 15 साल से अधिक पुरानी बसों को स्क्रैप पॉलिसी के माध्यम से नीलाम किया जाएगा. इस पॉलिसी के तहत कंपनियों को अप्रूवल दिया गया है. स्क्रैप पॉलिसी के तहत पहले चरण में 43 बसों को नीलाम किया जाएगा. बेस प्राइस पर इन बसों की नीलामी होगी. अधिकारी बताते हैं कि करीब साढ़े तीन लाख रुपये बेस प्राइस है. एक तरफ जहां बसें नीलम होंगी तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी बताते हैं कि जनवरी से हर महीने दो नई बसें खरीदेने का लक्ष्य रखा गया है.
रोडवेज की करीब 2800 से ज्यादा बसें कबाड़ हो गईं हैं. स्क्रैप पॉलिसी के तहत इनकी नीलामी कर नई बसें खरीदी जाएंगी. फिलहाल परिवहन निगम ने पहले चरण में 43 बसों को स्क्रैप पॉलिसी के तहत बेचने का फैसला लिया है. स्क्रैप पॉलिसी के तहत जिन पांच कंपनियों को अप्रूवल मिला है उनमें नोएडा के सेक्टर 80 में मारुति सुजुकी, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक एक्स्टेंशन सदर स्थित महिंद्रा एमएसटीसी, आगरा के सहदरा स्थित वी वेंचर्स, बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भारत मोटर्स और ज्योतिबाफुले नगर के कंकरसराय स्थित जय हिंद व्हीकल स्क्रैप शामिल हैं. यहां पर स्क्रैप पॉलिसी के तहत बसों की नीलामी होगी. इसकी सूची सभी संबंधित क्षेत्रों को भेज दी गई है.
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) अजीत सिंह ने बताया कि कंपनियों की सूची संबंधित क्षेत्रों को भेज दी गई है. कंपनियों से संपर्क कर बसों के बेस प्राइस पर नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, होमगार्ड का परिवार हो गया बेसहारा