ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की कोशिश नाकाम, पुलिस बल तैनात - corona and oxygen cylinder

राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत किस कदर बढ़ गई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को रात के वक्त सिविल अस्पताल में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की फिराक में प्लांट की रेकी करते देखे गए.

सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की कोशिश नाकाम, पुलिस बल तैनात
सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की कोशिश नाकाम, पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:36 PM IST

लखनऊ : सिविल अस्पताल में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की फिराक में प्लांट की रेकी करते देखे गए. वह अस्पताल के कुछ लोगों से ऑक्सीजन प्लांट और उसके अंदर रखे गए सिलिंडरों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे. कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी निदेशक को दी.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल पुलिस बुला ली. संदिग्ध लोग इस बीच पुलिस आने की आहट पाकर मौके से भाग निकले. इस घटना की चर्चा अस्पताल में आग की तरह फैल गई. उसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ऑक्सीजन प्लांट पर फिलहाल 24 घंटे के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी, लगे ये आरोप

मरीजों की जान का खतरा

दरअसल, राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की हालत लगातार गंभीर हो रही है. उन्हें अस्पतालों में भर्ती नहीं मिल पा रही है. ज्यादातर मरीजों में ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे जा रहा है जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हो रहा है. अभी तक वह बाजारों से व ऑक्सीजन प्लांट से किसी तरीके से सिलिंडर का जुगाड़ कर ले रहे थे, लेकिन दो दिन से सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है.

ऐसे में अब आमजनों को ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को ऑक्सीजन ना मिलने से लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में लोग अपनों के प्राण बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. यह घटना इसी संदर्भ में देखी जा रही है.


ये है पूरा मामला

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने बताया कि घटना करीब 8 से 9 बजे की है. उनके कर्मचारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पांच से छह लोग परिसर में ऑक्सीजन सिलिंडर होने के लोकेशन व प्लांट के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां छोटा ऑक्सीजन प्लांट लगा है, लेकिन बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर भी रखे गए हैं. ऐसे में यदि रात के वक्त ऐसी घटना हो जाती है तो मरीजों की जान को खतरा हो सकता था. इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस बुलाई गई.

बता दें कि अभी एक दिन पहले बालागंज क्षेत्र में एक मरीज को लेने जा रहे एंबुलेंस कर्मियों को दूसरे मरीज के परिवारजनों ने हाईजैक कर लिया था. ऐसे में दोनों ही मरीजों की जान चली गई.

लखनऊ : सिविल अस्पताल में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलिंडर लूटने की फिराक में प्लांट की रेकी करते देखे गए. वह अस्पताल के कुछ लोगों से ऑक्सीजन प्लांट और उसके अंदर रखे गए सिलिंडरों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे. कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी निदेशक को दी.

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल पुलिस बुला ली. संदिग्ध लोग इस बीच पुलिस आने की आहट पाकर मौके से भाग निकले. इस घटना की चर्चा अस्पताल में आग की तरह फैल गई. उसके बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ऑक्सीजन प्लांट पर फिलहाल 24 घंटे के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती में गड़बड़ी, लगे ये आरोप

मरीजों की जान का खतरा

दरअसल, राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की हालत लगातार गंभीर हो रही है. उन्हें अस्पतालों में भर्ती नहीं मिल पा रही है. ज्यादातर मरीजों में ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे जा रहा है जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हो रहा है. अभी तक वह बाजारों से व ऑक्सीजन प्लांट से किसी तरीके से सिलिंडर का जुगाड़ कर ले रहे थे, लेकिन दो दिन से सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है.

ऐसे में अब आमजनों को ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को ऑक्सीजन ना मिलने से लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में लोग अपनों के प्राण बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. यह घटना इसी संदर्भ में देखी जा रही है.


ये है पूरा मामला

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने बताया कि घटना करीब 8 से 9 बजे की है. उनके कर्मचारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पांच से छह लोग परिसर में ऑक्सीजन सिलिंडर होने के लोकेशन व प्लांट के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां छोटा ऑक्सीजन प्लांट लगा है, लेकिन बैकअप के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर भी रखे गए हैं. ऐसे में यदि रात के वक्त ऐसी घटना हो जाती है तो मरीजों की जान को खतरा हो सकता था. इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस बुलाई गई.

बता दें कि अभी एक दिन पहले बालागंज क्षेत्र में एक मरीज को लेने जा रहे एंबुलेंस कर्मियों को दूसरे मरीज के परिवारजनों ने हाईजैक कर लिया था. ऐसे में दोनों ही मरीजों की जान चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.