लखनऊ : मंगलवार को राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर युवा संसद का आयोजन किया गया. युवा संसद कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार शामिल होने पहुंचे. जैसे ही कन्हैया कुमार युवा संसद के मंच पर चढ़े, वैसे ही यहां पर एकत्र छात्रों में से किसी एक ने उन पर केमिकल फेंकने का प्रयास किया. हालांकि कन्हैया कुमार के ऊपर केमिकल नहीं पड़ा, लेकिन उनके साथ मौजूद कई छात्र इसकी चपेट में आ गए. जैसे ही युवा छात्र ने केमिकल फेंकने का प्रयास किया, तो कार्यक्रम में मौजूद तमाम छात्रों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, देवांश बाजपेई नाम का छात्र युवा संसद में हिस्सा लेने आया था. कन्हैया कुमार के मंच पर पहुंचते ही देवांश ने कन्हैया कुमार वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए. छात्र ने कहा कि कन्हैया कुमार देशद्रोही है. इतना कहने के बाद उसने कन्हैया कुमार की तरफ केमिकल फेंकने की कोशिश की. कन्हैया कुमार इस केमिकल से बच गए, लेकिन कुछ छात्र इसकी चपेट में आ गए.
इसके बाद यहां मौजूद तमाम छात्रों ने देवांश वाजपेई की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई. केमिकल फेंकने वाले छात्र का कहना है कि कन्हैया कुमार देशद्रोही है. इसलिए उसने अपना विरोध जताने के लिए केमिकल फेंकने का प्रयास किया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया. सूत्रों के मुताबिक, केमिकल फेंकने का प्रयास करने वाला छात्र लखनऊ की एनएसयूआई विंग में 1 साल पहले तक एक्टिव था.
इस घटना पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप त्रिपाठी का कहना है कि यह एक साजिश है. वह छात्र एबीवीपी का छात्र हो सकता है, केमिकल फेंकने का प्रयास हुआ है. हालांकि कन्हैया कुमार बच गए, लेकिन अन्य लोग केमिकल की चपेट में आए हैं. यह सब कुछ साजिश का हिस्सा है.