लखनऊ: राजधानी में गुरुवार की सुबह कचहरी परिसर में हमला हुआ था. जानकारी के अनुसार कचरही परिसर में सुबह 11:45 पर संजीव लोधी के चेंबर पर हमला किया गया था. हमले के दौरान देसी बम फटने से लखनऊ बार के भारतीय संयुक्त मंत्री संजीव लोधी घायल हो गए थे.
कचहरी परिसर में हमले के आरोपी की जमकर हुई पिटाई
गुरुवार की सुबह कचहरी परिसर में वकील संजीव लोधी के चेंबर पर हुए हमले के बाद कचहरी परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. घटना के बाद संजीव लोधी पक्ष के वकीलों ने हमले के आरोपी लखनऊ बार के महामंत्री जीतू यादव और उनके सहयोगी आजम खान की जमकर पिटाई कर दी.
लखनऊ बार के महामंत्री पर लगा साजिश का आरोप
कचहरी परिसर में पीड़ित वकील संजीव लोधी की ओर से वजीरगंज थाने में तहरीर दी गई. तहरीर में सुधीर यादव, आजम एजाज, दिलीप सिंह सहित अन्य 10 लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. पीड़ित वकील के द्वारा घटना के पीछे लखनऊ बार के महामंत्री जीतू यादव पर साजिश करने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण करने वालों को मिलेगी राहत, सरकार लाने जा रही शमन शुल्क योजना