ETV Bharat / state

एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर चिराग राठी को किया गिरफ्तार - लखनऊ ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर चिराग राठी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने चिराग के जीजा राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था.

एटीएस ने चिराग राठी को किया गिरफ्तार.
एटीएस ने चिराग राठी को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 11:13 PM IST

लखनऊ: यूपी एटीएस की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर चिराग राठी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. चिराग राठी को एटीएस की टीम ने उसके गांव कुकरा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर चिराग राठी के जीजा राजेंद्र सिंह उर्फ 'गांजा' को गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करता था. दुबई बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स संचालक नवप्रीत सिंह के निर्देश पर राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई किया करता था. बीते दिनों राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने एटीएस से संपर्क साधा था. इसके बाद एटीएस ने राजेंद्र सिंह के मुख्य सहयोगी चिराग राठी की गिरफ्तारी की योजना बनाई थी.

योजना को जमीन पर उतारते हुए एटीएस की टीम ने राजेंद्र सिंह के मुख्य सहयोगी और रिश्ते में पत्नी के भाई चिराग राठी को गिरफ्तार किया है. चिराग राठी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एसटीएफ को कई जानकारियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि चिराग ने तस्करी से अर्जित किए गए धन को अपने जीजा राजेंद्र सिंह के कहने पर तीन किस्तों में जमीन खरीदने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये को विभिन्न व्यक्तियों के खाते में डाले थे.

पंजाब पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई से विभिन्न खातों में डाली गई धनराशि में 65 लाख रुपये की धनराशि खातों में सीज कर दी गई है. एटीएस ने चिराग राठी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब पंजाब पुलिस विभिन्न पहलुओं पर चिराग राठी से पूछताछ करेगी.

लखनऊ: यूपी एटीएस की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर चिराग राठी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. चिराग राठी को एटीएस की टीम ने उसके गांव कुकरा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर चिराग राठी के जीजा राजेंद्र सिंह उर्फ 'गांजा' को गिरफ्तार किया था.

बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की तस्करी करता था. दुबई बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स संचालक नवप्रीत सिंह के निर्देश पर राजेंद्र सिंह पंजाब में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई किया करता था. बीते दिनों राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने एटीएस से संपर्क साधा था. इसके बाद एटीएस ने राजेंद्र सिंह के मुख्य सहयोगी चिराग राठी की गिरफ्तारी की योजना बनाई थी.

योजना को जमीन पर उतारते हुए एटीएस की टीम ने राजेंद्र सिंह के मुख्य सहयोगी और रिश्ते में पत्नी के भाई चिराग राठी को गिरफ्तार किया है. चिराग राठी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एसटीएफ को कई जानकारियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि चिराग ने तस्करी से अर्जित किए गए धन को अपने जीजा राजेंद्र सिंह के कहने पर तीन किस्तों में जमीन खरीदने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये को विभिन्न व्यक्तियों के खाते में डाले थे.

पंजाब पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई से विभिन्न खातों में डाली गई धनराशि में 65 लाख रुपये की धनराशि खातों में सीज कर दी गई है. एटीएस ने चिराग राठी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब पंजाब पुलिस विभिन्न पहलुओं पर चिराग राठी से पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.