लखनऊ: प्रदेश के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्र निर्माण करने वाले श्रमिकों के उज्जवल भविष्य की पूरी व्यवस्था सरकार कर रही है. इनके बच्चों का पूरा खर्च भी श्रम विभाग वहन कर रहा है. सरकार के प्रयासों से मजदूरों के जीवन में बदलाव आएगा. श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई अच्छी हो और उनका भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए प्रदेश सरकार हर मंडल में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनवा रही है.
रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, रहने व खाने की व्यवस्था मुफ्त होगी. श्रमिक चाहे जहां भी काम करें, उन्हें अब अपने बच्चों की चिंता नहीं होगी. श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा, आवास व भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी 18 मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना कर रही है. उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. साथ यहां पर इन बच्चों को सीबीएसई पैटर्न की शिक्षा दी जाएगी.
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी होगी व्यवस्था
इन विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के एक हजार बच्चों के लिए प्रत्येक विद्यालय में रहने, खाने व पढ़ाई और खेलकूद की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी. इन विद्यालयों का निर्माण 12 से 15 एकड़ भूमि पर कराया जाएगा. साथ ही इन विद्यालयों का संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा.