ETV Bharat / state

UP Investor Summit के बाद लखनऊ में होने जा रही यह विशेष कांफ्रेंस, रोजगार के खुलेंगे द्वार - वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (UP Investor Summit) की ओर से राजधानी लखनऊ में अब रोजगारपरक एक बड़ी कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय कांफ्रेंस सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में होगी.

म
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 2:29 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के बैनर तले लखनऊ में एक बड़ी कांफ्रेंस आयोजित होने जा रही है. दो दिवसीय यह कांफ्रेंस 4 और 5 मार्च को लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आयोजित होगी. इस कांफ्रेंस में सियासी हस्तियों से लेकर धर्मगुरु, शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे. कांफ्रेंस से पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एक प्रेस मीट आयोजित हुई जिसमें मीडिया को कांफ्रेंस से जुड़ी बातों और आने वाले मेहमानों की जानकारी दी गई.

शिक्षा के महत्व पर होगा जोर : इस कांफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण विषयों को विभिन्न सत्रों में शामिल किया जाएगा. इसमें सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी उन्मूलन, विभिन्न समुदाय के भविष्य को आकार देने में शिक्षा का महत्व और भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय मुसलमानों के आर्थिक विकास के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा. लखनऊ में 4,5 मार्च को होने वाली इस कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (AMP) जरूरतमंदों और वंचित युवाओं के लिए अवसर पैदा कर के राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से ऐतिहासिक होगा और जिला व ग्राम स्तर पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए रास्ते खोलेगा. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के लिए रोज़गार के भी रास्ते खुलेंगे और मुस्लिम युवा के साथ सभी धर्म वा जात के जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में सुविधा प्रदान होगी.

प्रेस मीट में मौजूद समाजसेवी व संचालक मोहम्मद शोएब ने स्पष्ट किया कि की एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल मुसलमानों द्वारा बनाई गई एक संस्था जरूर है, लेकिन देश में यह काम सभी धर्मों के लिए कर रही है. हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में तकरीबन 15 हजार लोगों ने भाग लिया. इनमें आधे से ज्यादा लोग गैर मुस्लिम समाज के थे. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के सर्वेसर्वा आमिर इदरीसी ने कहा कि इस कांफ्रेंस में आने वाली NGO'S से लाभ हमारे सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा.

यह भी पढ़ें : Government recovered properties: सरकार ने शत्रु संपत्तियों के माध्यम से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अर्जित की

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के बैनर तले लखनऊ में एक बड़ी कांफ्रेंस आयोजित होने जा रही है. दो दिवसीय यह कांफ्रेंस 4 और 5 मार्च को लखनऊ के मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में आयोजित होगी. इस कांफ्रेंस में सियासी हस्तियों से लेकर धर्मगुरु, शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे. कांफ्रेंस से पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में एक प्रेस मीट आयोजित हुई जिसमें मीडिया को कांफ्रेंस से जुड़ी बातों और आने वाले मेहमानों की जानकारी दी गई.

शिक्षा के महत्व पर होगा जोर : इस कांफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण विषयों को विभिन्न सत्रों में शामिल किया जाएगा. इसमें सरकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी उन्मूलन, विभिन्न समुदाय के भविष्य को आकार देने में शिक्षा का महत्व और भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय मुसलमानों के आर्थिक विकास के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा. लखनऊ में 4,5 मार्च को होने वाली इस कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल (AMP) जरूरतमंदों और वंचित युवाओं के लिए अवसर पैदा कर के राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से ऐतिहासिक होगा और जिला व ग्राम स्तर पर कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए रास्ते खोलेगा. उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के लिए रोज़गार के भी रास्ते खुलेंगे और मुस्लिम युवा के साथ सभी धर्म वा जात के जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा में सुविधा प्रदान होगी.

प्रेस मीट में मौजूद समाजसेवी व संचालक मोहम्मद शोएब ने स्पष्ट किया कि की एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल मुसलमानों द्वारा बनाई गई एक संस्था जरूर है, लेकिन देश में यह काम सभी धर्मों के लिए कर रही है. हाल ही में लखनऊ में आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में तकरीबन 15 हजार लोगों ने भाग लिया. इनमें आधे से ज्यादा लोग गैर मुस्लिम समाज के थे. एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल के सर्वेसर्वा आमिर इदरीसी ने कहा कि इस कांफ्रेंस में आने वाली NGO'S से लाभ हमारे सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा.

यह भी पढ़ें : Government recovered properties: सरकार ने शत्रु संपत्तियों के माध्यम से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि अर्जित की

Last Updated : Feb 21, 2023, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.