लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 22,000 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र भेजा है. 39 अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. वहीं, 45 अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. अभ्यर्थियों की मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में ही रिक्त 22000 सीटें जोड़ दी जाएं. ये बीते 4 महीने से SCERT कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभी तक मांग पूरी ना होने और पुलिस के लाठीचार्ज किये जाने से नाराज हैं.
राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 69000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की गई. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इसी भर्ती में 22000 रिक्त अतिरिक्त पद जोड़ दिए जाएं और उसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उस भर्ती में मौका दिया जाए. इस मांग को लेकर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी कुछ दिन पहले एससीईआरटी कार्यालय के अंदर घुस गए थे. वहां से ना हटने पर देर शाम पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोट आयी थी. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि करीब 60 अभ्यर्थियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था.
राज्यपाल से इच्छामृत्यु की मांग पुलिस के लाठीचार्ज के बाद से आंदोलन और भी तेज हो गया. प्रदर्शनकारी पानी की टंकी के ऊपर चढ़े हुए हैं. उनकी तरफ से सोमवार को इच्छामृत्यु की मांग करते हुए पत्र भेजे गए. उधर, सरकार की तरफ से नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें - शिक्षक भर्ती मामला: लाठीचार्ज के बाद 3 अभ्यर्थी हुए गायब, प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई ये गुहार