ETV Bharat / state

आरक्षण विधेयक पास होने के साथ, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को विधायिका में आरक्षण के लिए संसद में पारित विधेयक को पास कराने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

मंत्री महेंद्र सिंह
मंत्री महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:45 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति और जनजाति को विधायिका में आरक्षण के लिए संसद में पारित विधेयक को पास कराने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधेयक का प्रस्ताव सदन में रखा.

जानकारी देते संवाददाता.

चर्चा शुरू होते ही विधेयक का सभी ने खुलकर समर्थन किया, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अन्य पिछड़ी जातियों को आरक्षण में शामिल करने की मांग उठाई. वही कांग्रस ने एंग्लो इंडियन की उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरक्षित एक सीट खत्म किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि हो हंगामे के बीच विधेयक को पास करा दिया गया.

सरकार के प्रवक्ता और मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिल रहे आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन बना दिया है. अगले 10 वर्षों के लिए आरक्षण बढ़ाया गया है, इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं.

सदन में विपक्ष के रुख पर कहा कि जिस प्रकार से आज सवेरे से ही समाजवादी पार्टी का रुख रहा है. यह घोर निंदनीय है. पूरे विपक्ष का रुख ठीक नहीं था. इस महत्वपूर्ण विधेयक पर भी उन लोगों ने हंगामा किया. लोगों का ध्यान बटाने का काम किया. जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने अराजक तत्वों का समर्थन किया. 2012 में आतंकी को छोड़ने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. इससे समाजवादी पार्टी का चेहरा उजागर हो गया है. उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति और जनजाति को विधायिका में आरक्षण के लिए संसद में पारित विधेयक को पास कराने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधेयक का प्रस्ताव सदन में रखा.

जानकारी देते संवाददाता.

चर्चा शुरू होते ही विधेयक का सभी ने खुलकर समर्थन किया, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अन्य पिछड़ी जातियों को आरक्षण में शामिल करने की मांग उठाई. वही कांग्रस ने एंग्लो इंडियन की उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरक्षित एक सीट खत्म किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि हो हंगामे के बीच विधेयक को पास करा दिया गया.

सरकार के प्रवक्ता और मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को मिल रहे आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन बना दिया है. अगले 10 वर्षों के लिए आरक्षण बढ़ाया गया है, इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं.

सदन में विपक्ष के रुख पर कहा कि जिस प्रकार से आज सवेरे से ही समाजवादी पार्टी का रुख रहा है. यह घोर निंदनीय है. पूरे विपक्ष का रुख ठीक नहीं था. इस महत्वपूर्ण विधेयक पर भी उन लोगों ने हंगामा किया. लोगों का ध्यान बटाने का काम किया. जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने अराजक तत्वों का समर्थन किया. 2012 में आतंकी को छोड़ने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. इससे समाजवादी पार्टी का चेहरा उजागर हो गया है. उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया.

Intro:लखनऊ: आरक्षण के विधेयक पास होने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को विधायिका में आरक्षण के लिए संसद द्वारा पारित विधेयक को पास कराने के साथ ही विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधेयक का प्रस्ताव सदन में रखा। इस पर चर्चा शुरू हुई तो इस विधेयक का तो सभी ने खुलकर समर्थन किया। लेकिन समाजवादी पार्टी ने अन्य पिछड़ी जातियों को आरक्षण में शामिल करने की मांग उठाई। वही कांग्रस ने एंग्लो इंडियन की उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरक्षित एक सीट खत्म किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि हो हंगामे के बीच विधेयक को पास करा दिया गया। विपक्ष के हंगामे पर सरकार ने पलटवार किया है।


Body:सरकार के प्रवक्ता व मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को मिल रहे आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को ऐतिहासिक दिन बना दिया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। अगले 10 वर्षों के लिए आरक्षण बढ़ाया गया है। इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।

सदन में विपक्ष के रुख पर कहा कि जिस प्रकार से आज सवेरे से ही समाजवादी पार्टी का रुख रहा है। घोर निंदनीय है। पूरा विपक्ष का रुख ठीक नहीं था। इस महत्वपूर्ण विधेयक पर भी उन लोगों ने हंगामा किया। लोगों का ध्यान बटाने का काम किया। जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने अराजक तत्वों का समर्थन किया। 2012 में आतंकी को छोड़ने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था।

महेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के साथ खड़े होने वाले नेता, हंगामा करने वाले लोगों के साथ खड़े होने वाले नेता, अराजक तत्वों के साथ खड़े होने वाले नेता आज सवेरे से ही इस विधेयक पर तो कम बोल रहे थे लेकिन देश को तोड़ने की वकालत व ज्यादा कर रहे थे। इससे समाजवादी पार्टी का चेहरा उजागर हो गया है। उनका असली चेहरा सबके सामने आ गया है। इसकी घोर निंदा करता हूं।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.