ETV Bharat / state

पीटीए आइटा टेनिस टूर्नामेंट में यूपी की चुनौती बरकरार, अंतिम 8 में आशुतोष

राजधानी लखनऊ में चल रहे पीटीए आइटा टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में यूपी की चुनौती बरकार है. यूपी के आशुतोष प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के क्षितिज कमल को हराकर अंतिम 8 में पहुंच गए हैं. वहीं, मेन्स डबल्स में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली.

अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:30 AM IST

लखनऊ: यूपी के आशुतोष तिवारी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में दिल्ली के क्षितिज कमल पर जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर हो रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए युगल मुकाबलों में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 सुपर टाईब्रेक स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद
सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद


यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी युगल के अंतिम आठ में
वहीं एकल में शौर्य सिंह, मान केसरवानी व वासु गुप्ता का अभियान दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो गया. युगल मुकाबलों में यूपी के संस्कार व आदर्श भी जीते. युगल मुकाबले में सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने पहले सेट में 6-3 से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में इस जोड़ी को 6-7(5-7) से वर्णित व हेमंत से हार मिली. तीसरे सेट का फैसला सुपर टाईब्रक स्कोर से हुआ, जिसे सनीश व गौतम की जोड़ी ने 10-8 से जीता.

अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे यूपी के आशुतोष तिवारीवहीं एकल के मुख्य ड्रा के दूसरे दौर में यूपी के आशुतोष तिवारी ने दिल्ली के क्षितिज कमल को 6-2, 7-5 से हराया. एकल प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में दिल्ली के आयुष गुरनानी ने यूपी के शौर्य सिंह को तीन सेट तक चले रोमांचक मैच में 7-5, 4-6, 6-2 से हराया. उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने यूपी के मान केसरवानी को 6-1, 7-5 से हराया.राजस्थान के अययूक अहमद ने यूपी के वासु गुप्ता को 6-2, 6-0 से, हरियाणा के अमनदीप राठी ने दिल्ली के मयंक यादव को 6-0, 6-2 से, दिल्ली के शिवांक भटनागर ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6-3, 6-3 से, मध्य प्रदेश के आदित्य तिवारी ने पंजाब के पर्व देव गर्ग को 7-6, 6-2 से और राजस्थान के आयुष शर्मा ने दिल्ली के सार्थक सूदन को 6-0, 3-6, 7-6 से हराया.

युगल प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 से, यूपी के आदर्श व संस्कार ने यूपी के ही प्रखर व सौरभ को 6-4, 6-2 से, राजस्थान के अययूक व आयुष ने यूपी के आदित्य व रेयान को को 6-0, 6-1 से, मध्य प्रदेश के सुयश व सौरिश ने यूपी के गोविंद व शोभित को 6-0, 6-1 से और हरियाणा के गजेंद्र व अमनदीप ने महाराष्ट्र के धवल व कर्नाटक के निशिथ को 6-4, 7-5 से हराया.

लखनऊ: यूपी के आशुतोष तिवारी ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट में दिल्ली के क्षितिज कमल पर जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर हो रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए युगल मुकाबलों में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 सुपर टाईब्रेक स्कोर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद
सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद


यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद की जोड़ी युगल के अंतिम आठ में
वहीं एकल में शौर्य सिंह, मान केसरवानी व वासु गुप्ता का अभियान दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो गया. युगल मुकाबलों में यूपी के संस्कार व आदर्श भी जीते. युगल मुकाबले में सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने पहले सेट में 6-3 से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट में टाईब्रेक में इस जोड़ी को 6-7(5-7) से वर्णित व हेमंत से हार मिली. तीसरे सेट का फैसला सुपर टाईब्रक स्कोर से हुआ, जिसे सनीश व गौतम की जोड़ी ने 10-8 से जीता.

अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
अंतिम 8 में पहुंचे आशुतोष
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे यूपी के आशुतोष तिवारीवहीं एकल के मुख्य ड्रा के दूसरे दौर में यूपी के आशुतोष तिवारी ने दिल्ली के क्षितिज कमल को 6-2, 7-5 से हराया. एकल प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में दिल्ली के आयुष गुरनानी ने यूपी के शौर्य सिंह को तीन सेट तक चले रोमांचक मैच में 7-5, 4-6, 6-2 से हराया. उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने यूपी के मान केसरवानी को 6-1, 7-5 से हराया.राजस्थान के अययूक अहमद ने यूपी के वासु गुप्ता को 6-2, 6-0 से, हरियाणा के अमनदीप राठी ने दिल्ली के मयंक यादव को 6-0, 6-2 से, दिल्ली के शिवांक भटनागर ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6-3, 6-3 से, मध्य प्रदेश के आदित्य तिवारी ने पंजाब के पर्व देव गर्ग को 7-6, 6-2 से और राजस्थान के आयुष शर्मा ने दिल्ली के सार्थक सूदन को 6-0, 3-6, 7-6 से हराया.

युगल प्री क्वार्टर फाइनल में यूपी के सनीश मणि मिश्रा व गौतम आनंद ने दिल्ली के वर्णित व यूपी के हेमंत की जोड़ी को 6-3, 6-7(5-7), 10-8 से, यूपी के आदर्श व संस्कार ने यूपी के ही प्रखर व सौरभ को 6-4, 6-2 से, राजस्थान के अययूक व आयुष ने यूपी के आदित्य व रेयान को को 6-0, 6-1 से, मध्य प्रदेश के सुयश व सौरिश ने यूपी के गोविंद व शोभित को 6-0, 6-1 से और हरियाणा के गजेंद्र व अमनदीप ने महाराष्ट्र के धवल व कर्नाटक के निशिथ को 6-4, 7-5 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.