लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अशोक कुमार एक ऐसे शख्स हैं, जो बचपन से ही एक शौक को पाल रहे हैं. उन्होंने अपने घर में देशी-विदेशी चीजों को सहेजकर रखा है. इन चीजों में करीब 193 देशों के झंडे, सिक्के और डाक टिकट प्रमुख हैं. इन सब चीजों को देखकर लगता है कि 70 साल का यह शख्स इन चीजों को कैसे संभाल सकता है?
2012 में मिल चुका है इनाम
2012 में उनको नागपुर में एक बार नेशनल कॉइन प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था, जहां उनको कंसोलिडेशन प्राइज मिला. वहीं दूसरे व्यक्ति को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला. उसको और उसके कलेक्शन को देखकर मैंने ठान लिया कि अगली बार का विजेता मैं ही बनूंगा.
कमरे को बनाया लिटिल म्यूजियम
अशोक कुमार ने बताया कि उनके कमरे में लिटिल म्यूजियम है, जहां हर एक चीज तरीके से सहेजी गई है. उनके पास 193 देशों के झंडे और उससे संबंधित सिक्के हैं. उन्होंने बताया कि हर एक चीज के बारे में गहनता से पढ़ा और उसके बारे में लिखा.
जल्द आने वाली है किताब
उन्होंने एक किताब लिखनी शुरू की है, जो बहुत जल्द पाठकों के बीच पहुंचेगी. इस किताब के जरिए लोगों को पुरानी चीजों के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा. उनके इस संग्रह का कई लोग दीदार कर चुके हैं. उनमें पूर्व गवर्नर बीएल जोशी भी शामिल हैं. उनके इस कलेक्शन को देखकर उन्होंने शाबाशी भी दी थी.
इसे भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बनने का सपना तोड़ रही सड़कें, कुंवारे ही बूढ़े हो रहे युवा